रेजिडेंट डॉक्टरों ने सरकार के खिलाफ ट्वीटर आंदोलन किया शुरू, नेताओं को ट्वीट कर रख रहे अपनी मांग

Edited By Tania pathak,Updated: 20 May, 2020 11:47 AM

resident doctors started tweeter movement against the government

कैंपेन को जहां राज्य भर में भारी समर्थन मिल रहा है, वहीं डॉक्टरों ने स्पष्ट किया है...

अमृतसर (दलजीत शर्मा): कोरोना वायरस महामारी के दौरान पंजाब के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में पढ़ते रेजिडेंट डॉक्टरों ने फीस माफ करवाने के लिए टि्वटर कैंपेन शुरू कर दिया है। डॉक्टरों की इस कैंपेन को जहां राज्य भर में भारी समर्थन मिल रहा है, वहीं डॉक्टरों ने स्पष्ट किया है कि यदि उनकी मांग की ओर ध्यान ना दिया गया तो वह आने वाले दिनों में संघर्ष करने के लिए मजबूर होंगे। कैंपेन के माध्यम से डॉक्टरों द्वारा प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री पंजाब तथा अन्य नेताओं को ट्वीट करके अपनी आवाज बुलंद की है।
PunjabKesari
रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के प्रधान डॉक्टर जसविंदर प्रताप सिंह ने कहा कि करोना वायरस की महामारी के दौरान रेजिडेंट डॉक्टर पूरी मेहनत से अपना काम कर रहे हैं। पंजाब में ना तो डॉक्टरों को दूसरे राज्यों के मुकाबले साइफन दिया जा रहा है तथा न ही भारत सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार 7 वीं सीपीसी रेगुलेशन लागू किया जा रहा है। डॉक्टरों में राज्य सरकार के व्यवहार को देखते हुए भारी रोष है। उन्होंने कहा कि हरियाणा तथा दिल्ली राज्यों में डॉक्टरों का साइफन भी काफी अधिक है तथा फीस काफी कम है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!