Edited By Vatika,Updated: 31 Jan, 2023 11:40 AM

प्रवर्तन निदेशालय (ई.डी.) की अचानक रेड से हड़कंप मच गया।
जालंधर (सुनील): पंजाब के जिलों में चर्च के प्रोफेट के घरों पर आयकर विभाग की अचानक रेड से हड़कंप मच गया।

दरअसल, जालंधर के ताजपुर स्थित प्रोफेट बजिंदर सिंह और प्रोफेट हरप्रीत सिंह खोजेवाला कपूरथला के घर ई.डी. द्वारा छापेमारी की जा रही है। वहीं मोहाली में बजिंदर के घर और अमृतसर में भी किसी चर्च के प्रोफेट के घर पर आयकर विभाग की रेड हुई है। बताया जा रहा है कि किसी को अंदर-बाहर जाने नहीं दिया जा रहा, यहां तक कि भारी मात्रा में पैरामिलिट्री फोर्स पहुंच चुकी है।