Edited By Sunita sarangal,Updated: 14 Nov, 2021 10:02 AM

हलका साहनेवाल अधीन पड़ते गांव बलीएवाल के एक नौजवान की अमेरिका में दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो जाने की सूचना मिली है। मृतक की पहचान प्रितपाल सिंह (34) के तौर पर हुई है।
माछीवाड़ा साहिब (टक्कर, सचदेवा): हलका साहनेवाल अधीन पड़ते गांव बलीएवाल के एक नौजवान की अमेरिका में दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो जाने की सूचना मिली है। मृतक की पहचान प्रितपाल सिंह (34) के तौर पर हुई है। मृतक के चचेरे भाई गुरप्रीत सिंह ने बताया कि प्रितपाल सिंह 2008 में अमेरिका गया था और वहां जाकर वह ट्रक ड्राइवरी करने लग पड़ा।
यह भी पढ़ें : वारदात : पंजाबी युवक को मनीला में गोलियों से भूना, 4 बहनों का था इकलौता भाई
उन्होंने जानकारी दी कि प्रितपाल सिंह अपना ट्रक लेकर अमेरिका के एरीजोना राज्यों में जा रहा था, जिसकी सामने से आ रहे एक ट्राले के साथ टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उसकी इस मौके पर ही मौत हो गई। कल जब प्रितपाल सिंह की मौत की खबर गांव पहुंची तो उसके पिता गुरदीप सिंह, छोटा भाई अमृतपाल सिंह और बहन सहित सभी परिवार को गहरा सदमा लगा और गांव में शोक की लहर छा गई।
यह भी पढ़ें : पंजाब में लोगों को सांस लेना हुआ मुश्किल, हवा में घुला जहरीला धुआं
मृतक के परिवार ने बताया कि प्रितपाल ने जनवरी महीने में अपने गांव बलीएवाल में आना था। बता दें कि पारिवारिक सदस्यों की तरफ से प्रितपाल के विवाह की भी तैयारी की जा रही थी परन्तु अचानक हुए इस हादसे ने उनकी सभी खुशियां और सपनों को चकनाचूर करके रख दिया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here