Edited By Kalash,Updated: 31 Aug, 2024 02:24 PM
पंजाबी गायक ने ऑस्ट्रेलिया रहती प्रेमिका के शादी करवाने से इंकार कर देने पर उसके पिता की हत्या कर शव झाड़ियों में फेंक दिया।
मुल्लांपुर दाखा : पंजाबी गायक ने ऑस्ट्रेलिया रहती प्रेमिका के शादी करवाने से इंकार कर देने पर उसके पिता की हत्या कर शव झाड़ियों में फेंक दिया। इसके बाद पंजाबी गायक रणजीत बाठ ने ऑस्ट्रेलिया रहती प्रेमिका को मैसेज भेजकर घटना पर अफसोस जताते हुए पिता के शव को झाड़ियों में फेंकने का खुद ही खुलासा किया। थाना दाखा की पुलिस ने विक्रम सग्गर पुत्र रविंदरपाल सग्गर निवासी गांव किला रायपुर के बयानों पर उसके पिता रविंदरपाल सिंह की हत्या करने के आरोप में रणजीत सिंह काहलों उर्फ रणजीत बाठ पुत्र स्वर्ण सिंह और उसके भतीजे गुल्ली निवासी बाठ कलां जालंधर के खिलाफ धारा 103(1), 3(5) बी.एन.एस. के तहत केस दर्ज किया है।
शिकायतकर्ता विक्रम सग्गर ने अपने बयानों में आरोप लगाया कि 29 अगस्त को सुबह अपने साथ विनोद कुमार को लेकर सिविल अस्पताल लुधियाना जाकर देखा कि उसके पिता रविंदरपाल सिंह का शव शवगृह में पड़ा हुआ था, जिसके बारे में उसने अपनी ऑस्ट्रेलिया में रहती बहन किरणदीप से बात की। उसने बताया कि उसकी टिक टॉक पर रणजीत काहलों उर्फ रणजीत बाठ से बात हुई थी कि वह शादी करवा लेगें पर इसके पहले मैं आपको जान लूं, इसलिए मार्च 2024 में रणजीत बाठ उसके पास ऑस्ट्रेलिया आ गया, जिसे वह मिलने लगी।
किरणदीप ने बताया कि रणजीत बहुत ज्यादा शराब पीने वाला था, जो मेरे घर से बाहर आया और नशे में धुत व्यक्ति को गालियां देने लगा। जो धमकी दे रहा था कि यदि तुमने जल्द ही अपने पति को तलाक नहीं दिया तो तुम्हें या तुम्हारे परिवार को जान से मार दूंगा। जिस पर मैंने पुलिस बुलाई तो उसके खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर लिया।
अब वह अगस्त 2024 में दोबारा बिना बताए ऑस्ट्रेलिया आ गया, जिसे पुलिस ने एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया और वापस भारत भेज दिया। 25 अगस्त 2024 को रात करीब 8 बजे रणजीत सिंह बाठ अपने भतीजे गुल्ली के साथ मेरे पिता रविंदर पाल सिंह के पास लुधियाना आए। इसने अपने भतीजे गुल्ली के साथ मिलकर अपने पिता की हत्या कर दी। जिसके संबंध में उसने मुझसे मैसेज व फोन पर माफी मांगी और बताया कि उसने तुम्हारे पिता रविंदर पाल सिंह का शव सड़क के किनारे झाड़ियों से फैंक दिया है।
विक्रम ने बताया कि उक्त सारी बात उसकी बहन किरणदीप ने उसे बताई तो वह थाना दाखा में पहुंच कर बयान दर्ज करवाए कि उसके पिता रविंदर पाल सिंह की हत्या रणजीत सिंह बाठ और उसके भतीजे गुल्ली ने की है। रंजिश यह है कि उसकी बहन किरणदीप कौर ने इसकी शिकायत ऑस्ट्रेलियाई पुलिस से की थी, जिस पर ऑस्ट्रेलियाई पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था। मामले की जांच खुद कर रहे दाखा पुलिस प्रमुख कुलविंदर सिंह धालीवाल ने बताया कि मृतक रविंदर पाल सिंह का शव जगराओं जीटी में मिला था। यह सड़क पर मेरी विला रिसॉर्ट्स के पास सड़क किनारे झाड़ियों में पाया गया था जो अज्ञात था। शव को पहचान के लिए सिविल अस्पताल लुधियाना के शवगृह में रखवा दिया है। उन्होंने कहा कि हत्यारों की तलाश जारी है जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here