औड़( छिंजी लड़ोआ): अपने परिवार का पेट भरने के लिए रोजी-रोटी कमाने दुबई गए पंजाबी की कोरोना की चपेट में आने से मौत हो जाने का समाचार प्राप्त हुआ है।
मृतक के पारिवारिक सदस्यों से प्राप्त जानकारी मुताबिक गांव लसाड़ा निवासी अवतार सिंह (46) पुत्र सुरिन्दर सिंह जो कि पिछले करीब 15 सालों से दुबई में ट्राला चला रहा था, की कुछ दिन पहले सेहत खराब हो गई। उसने अपना अस्पताल में चैकअप करवाया और उसका कोरोना टैस्ट भी नेगेटिव ही आया था। फिर भी वह अपने रूम में न जाने की बजाय ट्राले में ही रह रहा था और धीरे-धीरे उसकी सेहत ज्यादा बिगड़ती गई।
इसके बाद उसने एंबुलेंस को फ़ोन किया, जिसके द्वारा उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया और कुछ दिन इलाज चलने के बाद उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोबारा जब उसका कोरोना टैस्ट हुआ तो वह पॉजिटिव आया था। जिक्रयोग्य है कि मृतक के पिता की भी कुछ दिन पहले ही मौत हुई थी। मृतक अपने पीछे दो बच्चे, पत्नी और बुजुर्ग माता को छोड़ गया है। मृतक के पारिवारिक सदस्यों के अनुसार उसका अंतिम संस्कार भी दुबई में उसके नजदीकी रिश्तेदारों द्वारा ही किया जाएगा।
बापूधाम में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, आए 5 नए कोरोना मरीज
NEXT STORY