Punjab Top 10: पढ़ें दिन भर की 10 बड़ी खबरें

Edited By Kamini,Updated: 09 Apr, 2022 10:08 PM

punjab wrap up all breaking and latest news

अमृतसर जिले की पुलिस ने आज उस समय बड़ी सफलता हासिल की, जब बड़ी संख्या में हथियारों समेत 16 लोगों को गिरफ्तार........

जालंधर: अमृतसर जिले की पुलिस ने आज उस समय बड़ी सफलता हासिल की, जब बड़ी संख्या में हथियारों समेत 16 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। फेडरेशन ऑफ प्राइवेट स्कूल एंड एसोसिएशन ऑफ पंजाब के आह्वान पर 11 अप्रैल को राज्य के सभी संस्थान विरोध में बंद रहेंगे। ऐसी ही दिनभर की खास खबरें हम आपके लिए लाए हैं जो आप अपने व्यस्त शेड्यूल के चलते मिस कर जाते हैं। इस न्यूज बुलेटिन में हम आपको पंजाब से जुड़ी बड़ी खबरें बताने जा रहे हैं।

cm bhagwant mann took important step to end gangster culture

CM भगवंत मान ने गैंगस्टर कल्चर के खात्मे के लिए उठाया अहम कदम
गैंगस्टरों के साथ किसी भी तरह की नरमी न बरतने का आदेश देते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (ए.जी.टी.एफ.) को राज्य में से गैंगस्टरों का बिल्कुल सफाया करने के लिए कहा।

पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 4 गैंगस्टरों सहित 16 लोग गिरफ्तार
अमृतसर जिले की पुलिस ने आज उस समय बड़ी सफलता हासिल की, जब बड़ी संख्या में हथियारों समेत 16 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए लोगों के पास से पुलिस ने 7 राईफलें और 7 पिस्तौलें बरामद की हैं जिनको पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर इस मामले की कार्यवाही करनी शुरू कर दी है।

इस तारीख को पंजाब के सभी स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद
फेडरेशन ऑफ प्राइवेट स्कूल एंड एसोसिएशन ऑफ पंजाब के आह्वान पर 11 अप्रैल को राज्य के सभी संस्थान विरोध में बंद रहेंगे। इस संबंध में फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. जगजीत सिंह धुरी और गुरदासपुर के जिला प्रतिनिधि डॉ. मोहित महाजन ने कहा कि गुरदासपुर के एक स्कूल की 4 साल की बच्ची के साथ हाल ही में दुष्कर्म होने का समाचार प्राप्त हुआ था। 

SSP की बड़ी कार्यवाही, SHO समेत 2 ए.एस.आई. किए सस्पेंड
ड्यूटी में लापरवाही बरतने और रिश्वत लेने के आरोप में मोगा के एस.एस.पी. ने अपने ही मुलाजिमों पर बड़ी कार्यवाही की है। मोगा के एस.एस. गुलनीत सिंह खुराना ने गैंगस्टर हरजीत सिंह उर्फ पेंटा के मामले में ड्यूटी में लापरवाही बरतने को लेकर बाघापुराना के एस.एच.ओ. रहे इंस्पेक्टर कुलविन्दर सिंह को सस्पैंड किया है। 

भाजपा का बड़ा आरोप- तजिंदर पाल सिंह बग्गा की मां, बहन को पंजाब पुलिस ने किया प्रताड़ित
भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली इकाई ने शनिवार को आरोप लगाया कि पार्टी प्रवक्ता तजिंदर पाल सिंह बग्गा की मां और बहन को पंजाब पुलिस ने प्रताड़ित किया है। उल्लेखनीय है कि ‘द कश्मीर फाइल्स' फिल्म को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आलोचना करने पर पंजाब पुलिस ने बग्गा के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

sidhu speak against kejriwal

नवजोत सिद्धू ने केजरीवाल पर कसा तंज, कही ये बड़ी बात
पंजाब प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू लगातार ‘आप ’ सरकार पर निशाना साध रहे हैं। सिद्धू ने स्थानीय माल मंडी एरिया का दौरा करके वहां रेत के रेटों को जान कर सरकार को आड़े हाथों लिया है। 

बेरोजगार ई.टी.टी. TET पास शिक्षकों ने CM मान के आवास का किया घेराव
बेरोजगार ई.टी.टी. कर्मचारी जो पिछले 5 साल से रोजगार के लिए संघर्ष कर रहे हैं। टेट पास शिक्षकों के राज्य स्तरीय आमंत्रण के तहत बी.एस.एन.एल. पार्क संगरूर में बड़ी संख्या में इकट्ठे हुए। सैकड़ों बेरोजगार शिक्षकों ने पंजाब सरकार खिलाफ नारेबाजी करते बी.एस.एन.एल. से फव्वारा चौक होते हुए मुख्यमंत्री की रिहायश तक पैदल मार्च करते रोष प्रदर्शन किया।

पंजाब में इस तारीख से शुरू होगी सरकारी कर्मियों की ट्रांसफर
पंजाब सरकार द्वारा जहां एस.एस.पी व डी.सी. लेवल के अधिकारियों की ट्रांसफर शुरू कर दी गई है वहीं आने वाले दिनों में निचले मुलाजिमों की ट्रांसफर भी होने जा रही है। इस संबंधी सर्कुलर पर्सनल विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है।

एक कॉल आपको बना सकती है कंगाल, रहिएगा सावधान
कुछ समय से ऑनलाइन लॉटरी, अनजान लड़का-लड़की दोस्त व भारतीय फौज का नकली जवान बनकर ठगी मारने का ढंग तरीका अपनाया जा रहा है जिससे बचने के लिए सावधानी की जरूरत है। इंस्पैक्टर संजीव कुमार इंचार्ज साइबर क्राइम फरीदकोट ने बताया कि जिले में ऐसी अनेकों ठगी मारने की घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है। 

श्री अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अहम खबर
3 वर्ष बाद आयोजित की जा रही श्री अमरनाथ गुफा की यात्रा के लिए श्राईन बोर्ड द्वारा केन्द्र सरकार की सहमति से 30 जून से 11 अगस्त तक यात्रा का कार्यक्रम बनाया गया है। अमरनाथ यात्रा के दौरान पिस्सूटाप की दुर्गम पहाड़ी पर लंगर का आयोजन कर चुकी श्री अमरनाथ लंगर सेवा समिति के प्रधान भीम सैन जाट ने कहा कि इस बार भी वहां निशुल्क लंगर का आयोजन किया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!