Edited By Kamini,Updated: 31 Aug, 2024 02:44 PM
पूरे गांव में इसकी घोषणा करा दी गई है। आसपास के गांवों में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। गांव में अनाउंसमेंट कराकर लोगों को अलर्ट किया जा रहा है
पंजाब डेस्क : पंजाब के कई जिलों में तेंदुए की चहलकदमी के बाद लोगों में दहशत का माहौल है। 2 दिन पहले राजपुरा के पास गांव खेड़ी गंडिया में तेंदुआ देखा गया था, जिसके बाद वन विभाग की ओर से पिंजरे लगाए गए थे। अब फतेहगढ़ साहिब में तेंदुए के पंजे के निशान मिले हैं। खेतों में तेंदुए के पैरों के निशान मिलने से लोगों में दहशत फैल गई। गांव के लोगों ने बताया कि पिछले कई दिनों से फतेहगढ़ साहिब से सटे जिला पटियाला के गांवों से वीडियो सामने आ रहे थे कि खेतों में तेंदुआ घूम रहा है। लेकिन आज सुबह चनारथल खुर्द में एक सुअर फार्म के पास तेंदुए के पंजे के निशान देखे गए, जिसके बाद गांव के लोग डर गए।
पूरे गांव में करवाई घोषणा
पूरे गांव में इसकी घोषणा करा दी गई है। आसपास के गांवों में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं को अकेले घर से बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा है ताकि कोई जनहानि न हो। गांव में अनाउंसमेंट कराकर लोगों को अलर्ट किया जा रहा है, अगर किसी को चीता दिखे तो फोन नंबर 01763-232838 पर सूचना दे सकते हैं।
उन्होंने जिला प्रशासन से जंगली जानवर को पकड़ने के लिए गांव में वन विभाग की टीम भेजने की अपील की है। फतेहगढ़ साहिब की डिप्टी कमिश्नर प्रणीत कौर शेरगिल ने सूचना मिलते ही अलर्ट जारी कर दिया गया है। इस संबंध में जिले की अमलोह, खमाणों, बस्सी पठाणां और फतेहगढ़ साहिब सब डिवीजन के एसडीएम को पत्र भेजा गया है। वन विभाग के अधिकारियों को मौके पर भेजा गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here