Punjab : फैक्ट्री में लगी भयानक आग, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियां
Edited By Subhash Kapoor,Updated: 21 Jun, 2024 12:28 AM
लुधियाना के हार्डी वर्ल्ड के पास गांव फतेहपुर गुजरा स्थित एक प्लास्टिक की कुर्सियां बनाने वाली फैक्ट्री में भयनाक आग लग गई।
लुधियाना (अशोक) : लुधियाना के हार्डी वर्ल्ड के पास गांव फतेहपुर गुजरा स्थित एक प्लास्टिक की कुर्सियां बनाने वाली फैक्ट्री में भयनाक आग लग गई।
जानकारी देते हुए पूर्व सरपंच लवली ने बताया कि यह आग करीब साढ़े नौ बजे के आसपास लगी थी। मौके पर फायर ब्रिगेड को सूचित कर दिया गया है। जंगलात विभाग के फॉरेस्ट गार्ड मनिंदर सिंह ने बताया की किसी ने जंगल में आग लगने की सूचना दी तो मैंने मौके पर जाकर देखा तो आग किसी फैक्टरी में लगी थी। हालांकि फैक्टरी से थोड़ी ही दूरी पर जंगल भी है। हम लगातार इस पर नजर रख रहे हैं कि आग जंगल तक ना पहुंचे। मौके पर फायर ब्रिगेड अफसर राजिंदर कुमार ने बताया की फिलहाल आग पर काबू पाने के लिए 7 से 8 गाड़ीया पहुंच चुकी हैं।