मिलावटी भोजन पर रोक लगाने वाले राज्यों से आगे निकला पंजाब

Edited By Vaneet,Updated: 03 Sep, 2019 04:55 PM

punjab surpasses the states that ban adulterated food

मिलावटी भोजन पर रोक लगाने के मामले में पंजाब देश के अन्य राज्यों से आगे है,...

चंडीगढ़: मिलावटी भोजन पर रोक लगाने के मामले में पंजाब देश के अन्य राज्यों से आगे है, जहां हर महीने मिलावटी खाद्य पदार्थों के एक हजार से अधिक नमूने लिए जा रहे हैं। यह जानकारी पंजाब के फूड और ड्रग प्रबंधन कमिश्नर काहन सिंह पन्नू ने आज यहां दी। उन्होंने कहा कि भारत सरकार के आंकड़ों के मुताबिक बड़े भौगोलिक क्षेत्र वाले राज्यों को छोड़ कर पंजाब खाद्य पदार्थों के सबसे अधिक नमूने लेने और जांच करने वाला राज्य है। राज्य में साल 2018-19 के दौरान 11920 सैंपल लिए गए और इनकी जांच करवाई गई। 

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में शुरू किए गए तंदुरुस्त पंजाब मिशन के तहत लोगों को बेहतर क्वालिटी भोजन और स्वच्छ वातावरण मुहैया करवाने की दिशा में इस बड़े लक्ष्य को हासिल करना संभव हुआ है। काम की अच्छी कारगुजारी का पता इस तथ्य से भी लगाया जा सकता है कि साल 2016-17 के दौरान सिर्फ 4431 सैंपल लिए गए और उनमें से 4054 सैंपलों की ही जांच हुई। ज्ञातव्य है कि देश के किसी भी राज्य/केंद्र शासित प्रदेश ने सैंपल एकत्रित करने और जांच करने में 10हजार के आंकड़े को नहीं छूआ है। वर्ष 2018-19 के दौरान तमिलनाडु 14065 सैंपल एकत्रित करके पंजाब से आगे निकल गया लेकिन वहां इनमें से 5730 सैंपलों की ही जांच की जा सकी जो पंजाब के मुकाबले बहुत कम है।
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!