Edited By Vatika,Updated: 08 Feb, 2025 09:23 AM
![punjab students apaar id](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_17_14_159726411school-ll.jpg)
स कार्य को शीघ्र पूरा करने के लिए सभी स्कूलों को 10 और 11 फरवरी 2025 को
लुधियाना(विक्की): पंजाब के स्कूलों में पढ़ रहे विद्यार्थियों की 'अपार आई.डी.' (ऑटोमेटेड परमानैंट एकेडमिक अकाऊंट रजिस्ट्री) बनाने के काम की धीमी गति को लेकर शिक्षा विभाग ने कड़ा संज्ञान लिया है और स्कूलों को 2 दिन के भीतर इस काम को पूरा करने के निर्देश जारी किए हैं।
डायरैक्टर जनरल ऑफ स्कूल एजुकेशन, पंजाब द्वारा द्वारा इस सम्बन्ध में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को एक जारी करते हुए इस काम में तेजी लाने के लिए निर्देशित किया है जिसके तहत स्कूलों में 'मैगा अपार दिवस' मनाया जाएगा। इस सम्बन्ध में शिक्षा विभाग को भारत सरकार द्वारा भी एक प त्र जारी किया गया है। विद्यार्थियों की 'अपार आई.डी.' बनाने की प्रक्रिया में तेजी लाने और इस कार्य को शीघ्र पूरा करने के लिए सभी स्कूलों को 10 और 11 फरवरी 2025 को 'तीसरा मैगा अपार दिवस' मनाने के निर्देश दिए गए हैं। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कैलेंडर वर्ष के भीतर सभी छात्रों की 'अपार आई.डी.' पूरी तरह से बन जाए।