Edited By Urmila,Updated: 10 Dec, 2025 04:00 PM

जालंधर जिले में पंजाब पुलिस के एक मुलाजिम ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक पुलिस अधिकारी की पहचान जालंधर के मेहतपुर थाने के संगोवाल गांव के रहने वाले कांस्टेबल रंजीत सिंह (30) के रूप में हुई है।
जालंधर : जालंधर जिले में पंजाब पुलिस के एक मुलाजिम ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक पुलिस अधिकारी की पहचान जालंधर के मेहतपुर थाने के संगोवाल गांव के रहने वाले कांस्टेबल रंजीत सिंह (30) के रूप में हुई है। रंजीत सिंह पटियाला में पंजाब पुलिस की 5वीं कमांडो बटालियन में तैनात थे। यह घटना मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात की है। सुबह जब रंजीत सिंह ड्यूटी पर जाने के लिए कमरे से बाहर नहीं निकला तो परिवार वालों को शक हुआ। जब उन्होंने दरवाजा खोला तो रंजीत फांसी पर लटका हुआ मिला। वह शादीशुदा था और दो बच्चों का पिता था।
मेहतपुर थाने के एस.एच.ओ. बलवीर सिंह ने बताया कि पुलिस अधिकारी के आत्महत्या करने की खबर सामने आई है। अब तक की जांच में पता चला है कि कांस्टेबल रंजीत सिंह शादीशुदा था और दो बच्चों का पिता था। उसके 3 और 4 साल के दो बेटे हैं। मेहतपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला है। हालांकि, अभी यह पता नहीं चल पाया है कि नोट में क्या लिखा था। पुलिस ने कहा कि मौत का कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here