Edited By Kamini,Updated: 09 Oct, 2024 01:31 PM
इसके तहत संदिग्ध इलाकों की घेराबंदी कर तलाशी ली जा रही है।
लुधियाना : पंजाब पुलिस की ओर से आज पूरे राज्य में CASO ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इसी के तहत लुधियाना में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इसके तहत संदिग्ध इलाकों की घेराबंदी कर तलाशी ली जा रही है। ऑपरेशन CASO का उद्देश्य राज्य को नशा मुक्त और अपराध मुक्त बनाना है।
तदनुसार, विशेष DGP IPS गुरप्रीत कौर देव द्वारा आज सुबह जिले के अधिकारियों के साथ एक विशेष घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। उनके साथ DCP शुभम अग्रवाल, ADCP 3, एडीसीपी सेंट्रल, ACP सिविल लाइन्स और अन्य थानों की पुलिस भी अभियान चला रही है।
घेराबंदी एवं तलाशी अभियान लुधियाना बस स्टैंड (Ludhiana Bus Stand) से शुरू किया गया। इसके बाद CRPF कॉलोनी, दुगरी और सूरज नगर शिमलापुरी में तलाशी ली जा रही है। अन्य स्थानों की भी पुलिस द्वारा घेराबंदी कर तलाशी ली जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here