Edited By Subhash Kapoor,Updated: 25 Aug, 2024 05:36 PM
मुकेरियां पुलिस ने 5 किलो से ज्यादा सोना हड़पने वाले शिव शक्ति ज्वैलर्स के मालिक राजीव वर्मा और उनके दोनों बेटों को धोखाधड़ी के मामले में तेलंगाना स्टेट से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
मुकेरियां : मुकेरियां पुलिस ने 5 किलो से ज्यादा सोना हड़पने वाले शिव शक्ति ज्वैलर्स के मालिक राजीव वर्मा और उनके दोनों बेटों को धोखाधड़ी के मामले में तेलंगाना स्टेट से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
इस संबंध में थाना प्रभारी जोगिंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 14 मई 2024 को अमरदीप चौहान पुत्र कपिल चौहान निवासी अमृतसर द्वारा राजीव वर्मा पुत्र सुरिंदर कुमार, शिल्पा वर्मा पत्नी राजीव वर्मा, रोहन वर्मा पुत्र राजीव वर्मा, शाम वर्मा पुत्र राजीव वर्मा सभी निवासी राजीव कॉलोनी मुकेरियां के खिलाफ लगभग 3 करोड़ 55 लाख रुपए का 5208.650 ग्राम सोना हड़प करने तथा जान से मारने की धमकी देने को लेकर शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसकी जांच के बाद एस.एस.पी. द्वारा जारी आदेशों अनुसार शिव शक्ति ज्वैलर्स के मालिक राजीव वर्मा पुत्र सुरिंदर कुमार, शिल्पा वर्मा पत्नी राजीव वर्मा, रोहन वर्मा पुत्र राजीव वर्मा, शाम वर्मा पुत्र राजीव वर्मा सभी निवासी राजीव कॉलोनी मुकेरियां के खिलाफ 24 अगस्त को मामला दर्ज किया गया। थाना प्रभारी जोगिंदर सिंह ने बताया कि एस एस पी होशियारपुर द्वारा दिए गए आदेशों अनुसार दोषियों को गिरफ्तार करने हेतु योजना बनाकर कार्य किया जा रहा था। जबकि राजीव वर्मा लगातार अपने सिम कार्ड कार्ड बदल रहा था।
उन्होंने बताया कि साइबर सैल की सहायता से उक्त दोषियों को तेलंगाना स्टेट के थाना एवं जिला मैंडचल में स्थित शुभम होटल से हिरासत में लिया गया । तथा उक्त दोषियों को वहां पर ही माननीय अदालत में पेश करके ट्रांजिट रिमांड पर लिया गया । उपरांत दोषियों को बाय एयर दिल्ली से होते हुए अमृतसर एयरपोर्ट पर लाया गया तथा वहां से सड़क यातायात के माध्यम से मुकेरियां थाना लाया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि उक्त दोषियों को कल माननीय अदालत में पेश करके 10 दिन के रिमांड की मांग की जाएगी ताकि खुर्दबुर्द किया सोना प्राप्त किया जा सके। थाना प्रभारी ने बताया कि शिल्पा वर्मा धर्मपत्नी राजीव वर्मा को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका।