Punjab By-Election Results: बरनाला में कांग्रेस ने मारी बाजी, कुलदीप सिंह काला ढिल्लों जीते

Edited By Urmila,Updated: 23 Nov, 2024 01:47 PM

punjab by election congress candidate leading from barnala

पंजाब की 4 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की वोटों की गिनती जारी है। इस बीच शुरुआती रुझान सामने आने शुरू हो गए हैं।

बरनाला (विवेक): विधानसभा क्षेत्र बरनाला का उपचुनाव कांग्रेस ने जीत लिया है। कुलदीप सिंह काला ढिल्लों ने 2157 वोटों से जीत हासिल की है। यहां से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हरिंदर सिंह धालीवाल शुरुआती रुझानों में आगे चल रहे थे, लेकिन चौथे राउंड में कांग्रेस उम्मीदवार कुलदीप सिंह काला ढिल्लों 360 वोटों से आगे हो गए और यह बढ़त लगातार बढ़ती गई। अब 16 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है और कुलदीप सिंह काला ढिल्लों 2157 वोटों से जीत गए हैं।

कांग्रेस उम्मीदवार काला ढिल्लों को 28,226 वोट, आम आदमी पार्टी के हरिंदर सिंह धालीवाल को 26079 वोट, बीजेपी उम्मीदवार केवल सिंह ढिल्लों को 17937 वोट और आजाद उम्मीदवार गुरदीप बाठ को 16893 वोट मिले।

8वें राउंड में बड़ा उलटफेर हुआ। इसमें भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार केवल सिंह ढिल्लों दूसरे स्थान पर रहे और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार तीसरे स्थान पर खिसक गये। हालांकि, 10वें राउंड में ही आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार एक बार फिर बीजेपी से आगे निकल गए और दूसरे नंबर पर पहुंच गए।

लगातार उतार चढ़ाव

पहले राउंड में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार 634 वोटों से आगे चल रहे हैं। दूसरे राउंड में यह बढ़त बढ़कर 846 वोट हो गई। तीसरे राउंड में यह बढ़त कम होकर 261 हो गई और चौथे राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी 360 वोटों से आगे रहे।

दूसरे राउंड तक हरिंदर सिंह धालीवाल को 3844 वोट, कांग्रेस उम्मीदवार काला ढिल्लों को 2998 वोट, बीजेपी उम्मीदवार केवल सिंह ढिल्लों को 2092 वोट, आजाद उम्मीदवार गुरदीप बाठ को 2384 वोट और शिरोमणि अकाली दल अमृतसर के उम्मीदवार गोविंद सिंह को 1514 वोट पड़ी।

चौथे राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी काला ढिल्लो आगे निकल गए। उन्हें 6368 वोट मिले, आम आदमी पार्टी के हरिंदर सिंह धालीवाल को 6008 वोट मिले, बीजेपी उम्मीदवार केवल सिंह ढिल्लों को 4772 वोट मिले और शिरोमणि अकाली दल अमृतसर के उम्मीदवार गोविंद सिंह को 2016 वोट मिले।

छठे राउंड में कांग्रेस उम्मीदवार काला ढिल्लों को 9437 वोट, आम आदमी पार्टी के हरिंदर सिंह धालीवाल को 8249 वोट, बीजेपी उम्मीदवार केवल सिंह ढिल्लों को 6113 वोट, आजाद उम्मीदवार गुरदीप बाठको 5805 वोट और शिरोमणि अकाली दल अमृतसर के गोविंद सिंह को 2884 वोट मिले। 

सातवें राउंड में कांग्रेस उम्मीदवार काला ढिल्लों को 11995 वोट, आम आदमी पार्टी के हरिंदर सिंह धालीवाल को 9728 वोट, बीजेपी उम्मीदवार केवल सिंह ढिल्लों को 9012 वोट, आजाद उम्मीदवार गुरदीप बाठ को 8234 वोट और शिरोमणि अकाली दल अमृतसर के उम्मीदवार गोविंद सिंह को 3482 वोट मिले।

बरनाला में वोटों की संख्या एस.डी. कॉलेज ऑफ एजुकेशन बरनाला में की जा रही है।  वोटों की गिनती 16 राउंड में होगी। बता दें कि आम आदमी पार्टी ने बरनाला सीट पर हरिंदर सिंह धालीवाल को टिकट दिया है। बीजेपी से केवल सिंह ढिल्लों और कांग्रेस से कुलदीप सिंह काला ढिल्लों उम्मीदवार हैं। वहीं, शिरोमणि अकाली दल ने इन उपचुनावों में हिस्सा नहीं लिया।

बरनाला सीट मीत हेयर का पूरा जोर 

बरनाला सीट पर सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर पूरा जोर लगा हुआ है जिन्होंने सांसद बनने के साथ यह सीट खाली हुई है।  आम आदमी पार्टी संगरूर को अपनी राजनीतिक राजधानी मानती रही है, इसलिए सबकी निगाहें बरनाला सीट के नतीजे पर हैं। दूसरी ओर, एकमात्र सिंह ढिल्लों को बीजेपी ने अपनी साख बचाने का पूरा मौका दिया है। शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने यहां से शिरोमणि अकाली दल के अमृतसर उम्मीदवार गोविंद सिंह संधू को समर्थन दिया था।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

95/4

12.0

Rajasthan Royals

205/4

20.0

Punjab Kings need 111 runs to win from 8.0 overs

RR 7.92
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!