Edited By Kamini,Updated: 25 May, 2024 01:34 PM

पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है। उन्होंने बताया कि मृतक 3 बहनों का इकलौता भाई था।
अमृतसर : चौक मेहता में भीषण सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत होने की खबर है। मौके पर पहुंची थाना मेहता की पुलिस पार्टी को एएसआई बलकार सिंह ने बताया कि जगदेव सिंह पुत्र हरजिंदर सिंह निवासी अर्जनमंगा देर शाम अपने एक अन्य दोस्त के साथ स्विफ्ट कार में घर का सामान खरीदने जा रहा था। जब वह कस्बा चौक मेहता स्थित बाबा इलाही शाह की दरगाह के पास पहुंचे तो तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने उनकी कार में टक्कर मार दी, इस दौरान कार चालक जगदेव सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।
टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और ट्रक सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गया। एएसआई बलकार सिंह ने बताया कि हादसे के तुरंत बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है। उन्होंने बताया कि मृतक 3 बहनों का इकलौता भाई था।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here