3 होटलों में वेश्यावृत्ति के धंधे का पर्दाफाश, होटल मालिकों सहित 14 गिरफ्तार

Edited By Sunita sarangal,Updated: 28 Sep, 2020 10:01 AM

prostitution business busted in 3 hotels 14 arrested including hotel owners

एस.एस.पी. ध्रुमन एच. निंबाले ने बताया कि काफी समय से उन्हें गुप्त सूचना मिल रही थी कि नेशनल हाईवे पर मौजूद कुछ होटलों में सरेआम वेश्यावृत्ति का

तरनतारन(रमन): जिले की विशेष पुलिस टीम ने 3 होटलों में वेश्यावृत्ति का पर्दाफाश किया है। इसके चलते इन होटलों में छापेमारी दौरान पुलिस को कई जोड़े आपत्तिजनक हालत में मिले। फिलहाल होटल मालिकों सहित लगभग 14 लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ थाना सरहाली में केस दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी गई है।   

एस.एस.पी. ध्रुमन एच. निंबाले ने बताया कि काफी समय से उन्हें गुप्त सूचना मिल रही थी कि नेशनल हाईवे पर मौजूद कुछ होटलों में सरेआम वेश्यावृत्ति का धंधा किया जा रहा है। इन होटलों के मालिक बाहर के शहरों से महिलाएं लाकर यह धंधा कर रहे हैं। इस सूचना के आधार पर उन्होंने एक विशेष टीम तैयार कर नेशनल हाईवे पर मौजूद होटल राज, आर.के. फूड सरहाली के अलावा रायल पैलेस सेरों में छापेमारी की गई तो वहां से कई जोड़े पुलिस को आपत्तिजनक हालत में मिले, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर ही होटल के मालिकों सहित कुल 14 लोगों को गिरफ्तार किया।

इनमें पूरन सिंह निवासी उत्तराखंड यू.पी., अवतार सिंह निवासी नत्थूचक्क, महाबीर सिंह निवासी वाड़ा शेर सिंह वाला, बूटा सिंह निवासी मुठियावाला काबले वाला, हैप्पी निवासी मल्लावाला, रुपिंदर सिंह निवासी सेरों, गुरजंट सिंह निवासी नंदपुर, गुरचरन सिंह निवासी खब्बे राजपूतां, प्रभजीत सिंह निवासी पंनगोटा, शाजिया निवासी तरनतारन, मोनिया निवासी राणीवलाह, सुखप्रीत कौर निवासी जीरा, सर्बजीत कौर पत्नी सुखविंदर सिंह निवासी उदोके और प्रिया पत्नी हैप्पी सिंह निवासी मल्लावाला शामिल थीं। 

एस.एस.पी. ने कहा कि इन सभी आरोपियों के खिलाफ थाना सरहाली में केस दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी के साथ दूसरे होटलों, रिजोर्ट में भी चैकिंग करने के लिए पुलिस को निर्देश दे दिए गए हैं। 

ग्राहक की पहचान रखना जरूरी
एस.एस.पी. निंबाले ने कहा कि जिले में जितने भी होटल, रिजोर्ट हैं, उनके मालिकों को आने वाले अपने हर ग्राहक की पहचान होना जरूरी है। जब कोई ग्राहक आता है तो होटल या रिजोर्ट मालिक अपने स्टाफ को ग्राहक की पहचान करने के लिए पूरा रिकार्ड रखने के लिए बोलेगा। अगर ऐसा नहीं किया जाता तो उस होटल या रिजोर्ट मालिक के खिलाफ तुरंत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!