शादी के बाद पत्नी लगाती रही चूना, कनाडा ले जाने का सपना दिखा किया ये कांड

Edited By Tania pathak,Updated: 27 Feb, 2021 12:11 PM

promising to get married and taken to canada then fraud

मोगा जिले के गांव दौलतपुरा नीवां निवासी नरिन्द्र सिंह के बेटे मनप्रीत सिंह को शादी रचाकर कनाडा ले जाने का झांसा देकर ...

मोगा (आजाद): मोगा जिले के गांव दौलतपुरा नीवां निवासी नरिन्द्र सिंह के बेटे मनप्रीत सिंह को शादी रचाकर कनाडा ले जाने का झांसा देकर हरमनप्रीत कौर निवासी गांव भिंडर कलां ने अपने परिजनों के साथ कथित मिलीभगत करके 36 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है। पुलिस ने जांच के बाद मामला दर्ज कर कथित आरोपियों की तलाश आरंभ कर दी है। 

जिला पुलिस अधीक्षक मोगा को दिए शिकायत पत्र में नरिन्द्र सिंह ने कहा कि उसकी गुरचरन सिंह से बातचीत हुई थी कि उसकी बेटी ने आईलैट्स कर रखी है और वह उनके बेटे मनप्रीत सिंह के साथ शादी रचाकर उसे कनाडा ले जाएगी। जिस पर उन्होंने शगुन आदि करने के बाद उसको आईलैट्स मेें बैंड कम होने पर अपने खर्चे पर आईलैट्स करवाई और बाद में सारा खर्चा करके हरमनप्रीत कौर को एजुकेशन बैस पर कनाडा भेज दिया। बाद में उन्होंने उसे बुलाकर विक्टोरिया पैलेस फतेहगढ़ कोरोटाना में अपने बेटे मनप्रीत सिंह की शादी 26 अगस्त 2019 को धार्मिक रीति-रिवाजों के अनुसार उसके साथ की। हरमनप्रीत कौर तथा उसके पारिवारिक सदस्यों ने कहा कि वह जल्द ही मनप्रीत सिंह को कनाडा बुला लेगी।

शिकायतकर्त्ता ने कहा कि कनाडा जाते समय वह हमारे द्वारा दिए गए सोने के जेवरात भी अपने साथ ले गई, लेकिन उसने कनाडा जाकर बातचीत करनी बंद कर दी। जबकि हमने उस पर 36 लाख रुपए खर्च किए, लेकिन न तो उसने बेटे को कनाडा बुलाया और न ही पैसे वापस किए। जिला पुलिस अधीक्षक मोगा के निर्देश पर इसकी जांच डी.एस.पी. मोगा द्वारा की गई, जांच समय शिकायतकर्त्ता के आरोप सही पाए जाने पर कनाडा रहती हरमनप्रीत कौर, उसके पिता गुरचरन सिंह, माता मनजिन्द्र कौर, भाई गुरसिमरन सिंह सभी निवासी गांव भिंडर कलां के खिलाफ थाना सदर मोगा में मामला दर्ज कर लिया गया है। इस मामले की अग्रिम जांच सुखजिन्द्र सिंह प्रभारी एंटी ह्यूमन ट्रैफकिंंग सैल मोगा द्वारा की जा रही है। उन्होंने बताया कि उक्त मामले में कथित आरोपियों की गिरफ्तारी बाकी है। 
 

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!