Edited By Urmila,Updated: 21 Jan, 2025 02:51 PM
बरनाला में एक प्राइवेट स्कूल की मैनेजमेंट की स्कॉर्पियो गाड़ी के नीचे आने के कारण ढाई साल की बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई।
बरनाला : बरनाला में एक प्राइवेट स्कूल की मैनेजमेंट की स्कॉर्पियो गाड़ी के नीचे आने के कारण ढाई साल की बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा गाड़ी चालक की लापरवाही के कारण हुआ। मृतक बच्ची के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल, वही बताया जा रहा है कि यह घटना एक चर्च में घटी है।
मृतक बच्ची के परिजनों द्वारा स्कूल के स्टाफ पर आरोप लगाया गया है कि स्कूल के स्टाफ द्वारा उन्हें इस संबंध सूचित नहीं किया गया और न ही माफी मांगी गई। वहीं इस पूरी घटना की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है। पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।
इस घटना पर पत्रकारों को जानकारी देते हुए घातक मासूम बच्ची की माता अनुपम और पिता सूरज कुमार ने बताया कि उनकी इकलौती ढाई साल की बेटी जोया जो कि एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ रही थी। उसकी स्कूल मैनेजमेंट की गाड़ी के नीचे आने के कारण दर्दनाक मृत्यु हुई है। वहीं उन्होंने बताया कि यह घटना एक चर्च में हुई है। बच्ची के पिता ने बताया कि वह स्कूल में ड्यूटी कर रहा था और अपनी पत्नी अनुपमा और ढाई साल की बेटी को साथ लेकर चर्च आया हुआ था। जहां पर एक प्राइवेट स्कूल की स्कॉर्पियो गाड़ी जिसमें प्राइवेट स्कूल कास्ट ऑफ़ सुवर्थ ने गाड़ी द्वारा बेरहमी से उनकी ढाई साल की मासूम बच्ची को कुचल दिया जिस कारण बच्ची की मृत्यु हो गई।
वहीं बच्ची की माता अनुपम और उसके पिता सूरज कुमार ने रो रो कर बताया कि बच्ची को गाड़ी चालक द्वारा एक बार नहीं दो बार कुचला गया जिस कारण बच्ची की मौके पर ही मृत्यु हो गई। वहीं बच्ची के माता-पिता ने रोते हुए बताया कि मृतक उनकी इकलौती बच्ची थी और गाड़ी चालक की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है। उन्होंने बताया कि जिस गाड़ी से उनकी बच्ची की मृत्यु हुई है उसे गाड़ी में स्कूल के कई अधिकारी सवार थे लेकिन उनके द्वारा गाड़ी रोकने की कोशिश नहीं की गई। उनकी बच्ची को अस्पताल भी नहीं भेजा गया। वहीं बच्ची के माता-पिता ने इस पूरे मामले पर आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करने की मांग की है। पूरे मामले पर स्कूल पर प्रबंधकों से बात की जानी चाहिए तो स्कूल प्रबंधन द्वारा कोई भी जवाब नहीं दिया गया है।
इस पूरी घटना पर पत्रकारों को जानकारी देते हुए बरनाला के थाना सिटी वन के जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस द्वारा आरोपी स्कॉर्पियो गाड़ी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और गाड़ी को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। उन्होंने बताया कि इस पूरी घटना को लेकर मौके की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है जिसमें साफ तौर पर देखा जा रहा है कि स्कूल की स्कॉर्पियो गाड़ी में कुछ महिला स्टाफ बैठ रहे थे और तेज रफ्तार के साथ ही आरोपी द्वारा गाड़ी चलाई गई जिसके बाद आगे जा रही मासूम बच्ची की गाड़ी के नीचे आने के कारण दर्दनाक मौत हुई है। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी में देखा जा रहा है की घटना से कुछ समय पहले ही बच्ची अपने माता-पिता के साथ खेलती हुई नजर आ रही है। वहीं उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा गंभीरता से मामले की जांच की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here