Edited By Vatika,Updated: 25 Mar, 2022 01:27 PM

पंजाब में आम आदमी पार्टी के सत्ता में आने के बाद 300 यूनिट मुफ़्त बिजली
चंडीगढ़: पंजाब में आम आदमी पार्टी के सत्ता में आने के बाद 300 यूनिट मुफ़्त बिजली के सपने ले रहे पंजाबियों की उम्मीदों पर पानी फिरता दिखाई दे रहा है। जहां 'आप'की सरकार की तरफ से सत्ता में मुफ़्त बिजली देने का ऐलान किया गया था, वहीं अब केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को एक पत्र लिखकर सख़्त आदेश जारी किए हैं।
केंद्र सरकार ने पंजाब को 3 महीन के अंदर प्रीपेड मीटर लगाने के सख़्त निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही केंद्र की तरफ से बिजली सुधारों के लिए दिए जा रहे फंड भी रोकने की चेतावनी दी गई है। बता दें कि कि यदि प्रीपेड मीटर लग जाते हैं तो बिजली खपतकारों को अपने मीटर रिचार्ज करवाने पड़ेंगे और रिचार्ज के हिसाब से ही बिजली की स्पलाई मिलेगी।
यदि पंजाब में प्रीपेड मीटर लग जाते हैं और पंजाब सरकार लोगों को मुफ़्त बिजली मुहैया करवाने में असफल साबित हो सकती है। केंद्र सरकार की तरफ से पंजाब में प्रीपेड मीटर लगाने का फ़ैसला लंबे समय से लिया गया था। पिछले दिनों राज्य में इस पर काम भी हुआ लेकिन यह बहुत धीरे रफ़्तार में हुआ, जिसके बाद केंद्र सरकार अब इस मामले संबंधित सख़्त हो गई है।