Edited By Vatika,Updated: 27 Apr, 2021 01:58 PM

शहर में जो भी अब जी.एम.सी.एच.-32 और उसकी मौबाइल टैस्टिंग यूनिट में कोविड के लिए आर.टी.-पी.सी.आर. टैस्ट करवाता है
चंडीगढ़ः शहर में जो भी अब जी.एम.सी.एच.-32 और उसकी मौबाइल टैस्टिंग यूनिट में कोविड के लिए आर.टी.-पी.सी.आर. टैस्ट करवाता है तो उसे अपनी रिपोर्ट लेने के लिए अस्पताल आने की जरूरत नहीं है। जी.एम.सी.एच.-32 ने अपनी वैबसाइट पर कोविड टैस्ट की रिपोर्ट डाऊनलोड करने की सुविधा दी है। लोगों को www.gmch.gov.in वैबसाइट पर जाना होगा और लैब रिपोर्ट पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद डाऊनलोड आर.टी.-पी.सी.आर. टैस्ट रिपोर्ट पर क्लिक करना होगा। इसके बाद ही एस.एफ.आर. आई डी और कैप्चा एंटर करना होगा और पूरा डाटा डिस्पले हो जाएगा, पी.डी.एफ. फाइल में रिपोर्ट को डाऊनलोड भी किया जा सकेगा। वैबसाइट से डाऊनलोड की गई रिपोर्ट कंप्यूटर जनरेटेड होगी, इसलिए रिपोर्ट पर किसी सिग्नेचर की जरूरत नहीं होगी। ये जानकारी जी.एस.सी.एच.-32 के कोविड मैनेजमैंट इंचार्ज यशपाल गर्ग ने दी