Edited By Vatika,Updated: 27 Dec, 2025 10:44 AM

बच्चे, बुजुर्ग व बड़े खांसी, जुकाम, बुखार आदि बीमारियों के हो रहे शिकार
अमृतसर(दलजीत): सर्दियों का मौसम हैल्दी सीजन माना जाता है, लेकिन सूखी ठंड तथा कोहरे वजह से लोग बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं, वहीं जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। अस्पताल में सर्दी, जुकाम और बुखार के मरीज एकाएक बढ़ गए है। बच्चों से लेकर बड़ों तक ठंड से बीमार हो रहे हैं। सूखी ठंड के कारण छाती रोग से संबंधित मरीज को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
जानकारी के अनुसार बारिश न होने के कारण सूखी ठंड बीमारियों को न्यौता दे रही है। अमृतसर के गुरु नानक देव अस्पताल, सरकारी टी.बी. अस्पताल, सिविल अस्पताल में खांसी जुकाम बुखार से संबंधित मरीजों की संख्या प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। मानसून जाने के बाद से एक बार भी बारिश नहीं हुई। बारिश न होने की वजह से सूखे जैसी स्थिति हो रही है व जनजीवन हस्त व्यस्त हो रहा है, जबकि मौसम में बदलाव के चलते ठंडक लगातार बढ़ रही है। बारिश न होने की वजह से सूखी पढ़ रही ठंड के चलते स्वास्थ्य व टी.बी. अधिकारी इंडियन मैडिकल एसोसिएशन के टी.बी. कंट्रोल प्रोग्राम के अधिकारी ने बताया कि हवा प्रदूषण के कारण छाती से संबंधित बीमारियों के अलावा हृदय रोग के मरीज को भारी परेशानी आती है तथा इन दोनों मरीज भी बढ़ जाते है।
छाती से संबंधित रोग वाले मरीज रहे घर पर
उन्होंने ने बताया कि कमजोर फेफड़े वाले मरीज ज्यादा से ज्यादा घर पर रहे खिड़कियां बंद रखें। सुबह बाहर सैर ना करें और घर पर रहकर व्यायाम करें। हाइड्रेशन अच्छा रखना चाहिए और खूब पानी पीना है। 70 वर्ष से अधिक वालों वैक्सीनेशन करवाना चाहिए। स्वास्थ्य विभाग की गइडलाइंस की पालन करना चाहिए।
सरकारी अस्पताल में बढ़ रही मरीजों की संख्या
सरकारी मैडीकल कालेज के सीनियर डा. संदीप महाजन ने बताया कि इन दोनों अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ रही हैं। मरीज खांसी जुकाम बुखार इत्यादि बीमरियों से पीड़ित आ रहे हैं। टी.बी. के मरीजों को सांस लेने में दिक्कत आ रही है। दम के मरीज भी बढ़ रहे हैं। खांसी जुकाम बुखार होने पर डॉक्टर की सलाह के बिना दवाई नहीं लेनी चाहिए।
अभी और ठंड मरीजों की बढ़ाएगी दिक्कत
सरकारी टी.बी. अस्पताल के डा. विशाल वर्मा ने कहा कि मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अभी और ठंड पड़ेगी जिससे मरीज को और भी ज्यादा परेशानियां आ सकती हैं। सरकारी टी.बी. अस्पताल में बढ़िया ढंग से मरीजों का उपचार हो रहा है। छाती रोग से संबंधित मरीजों को विशेष तर पर ध्यान देने की जरूरत है।
लोगों को किया जा रहा है जागरूक
सरकारी टी.बी. अस्पताल के डा. तुषार बंसल ने कहा कि अस्पताल द्वारा लोगों को लगातार विभिन्न बीमारियों के संबंध में जागरूक किया जा रहा है। हृदय रोग तथा छाती से संबंधित बीमारी वाले मरीज को अपना ध्यान रखना चाहए।