Edited By Vatika,Updated: 21 Aug, 2021 12:55 PM

फतेहगढ़ साहिब एस.डी. एम. दफ्तर के गेट नजदीक एक निहंग की तरफ से तेजधार हथियार के साथ हमला करके नौजवान निहंग की हत्या करने का
फतेहगढ़ साहिब (विपन): फतेहगढ़ साहिब एस.डी. एम. दफ्तर के गेट नजदीक एक निहंग की तरफ से तेजधार हथियार के साथ हमला करके नौजवान निहंग की हत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक निहंग की पहचान बागी सिंह के रूप में हुई है।
मौके पर मौजूद निहंग जसकरन सिंह ने बताया कि गत बाद दोपहर मृतक बागी सिंह जब एस. डी.एम. दफ़्तर के गेट नज़दीक मौजूद था तो 2 व्यक्ति आए। इनमें से एक निहंग ने आकर बागी सिंह से 500 रुपए की मांग की।
पैसे न देने पर उसकी छाती में तेजधार हथियार के साथ हमला कर दिया, जिस कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जब हमलवार निहंग ऑटो में बैठकर फ़रार हो गया। फ़िलहाल इस मामले में पुलिस की तरफ से जांच की जा रही है।