Edited By Vatika,Updated: 04 Apr, 2019 05:33 PM

लुधियाना में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां अपनी बहन के प्रेम विवाह से नाराज भाई ने जीजा को मौत के घाट उतार दिया।
लुधियानाः लुधियाना में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां अपनी बहन के प्रेम विवाह से नाराज भाई ने जीजा को मौत के घाट उतार दिया।
जानकारी के अनुसार मृतक राज कुमार का विवाह आरोपी की बहन दीपा से साल 2013 में हुआ था। दोनों ने घर से भागकर शादी की थी और अब वह लुधियाना आकर रहने लग गए थे। दीपा का भाई इस बात से काफी नाराज था कि उसकी बहन ने परिवार के खिलाफ जाकर अपने से नीची जाति के लड़के से शादी करवाई थी।

शादी के 6 साल बाद इस बात की रंजिश निकालते हुए आरोपी अंकित पहले मध्य प्रदेश से लुधियाना आया, जहां उसने अपने जीजा को बहाने से घंटाघर इलाके में बुलाया। इसके बाद आरोपी ने अपने एक दोस्त के साथ मिलकर जीजा पर तेजधार हथियारों से वार कर मौत के घाट उतार दिया। वहीं पुलिस का कहना है कि अंकित और उसके दोस्त भुपिंदर के खिलाफ मामला दर्ज कर दोनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।