Edited By Mohit,Updated: 10 Feb, 2021 03:18 PM

जिले के बी.एम.सी. चौक फ्वाईओवर के एक हिस्से में मंगलवार को दरार आ गई। जिस संबंध में...........
जालंधर (सोनू): जिले के बी.एम.सी. चौक फ्वाईओवर के एक हिस्से में मंगलवार को दरार आ गई। जिस संबंध में आज नगर निगम के कमिश्नर अपने डिपार्टमेंट के साथ वहां पहुंचे। इनके साथ ए.सी.पी. भल्ला ट्रैफिक पुलिस के इंचार्ज भी वहां पर जायजा लेने के लिए पहुंचे। इसके अलावा एस.पी. सिंगला जिन्होंने फ्लाईओवर बनाया, वो कंपनी भी नगर निगम कमिश्नर के साथ चेकिंग करने के लिए आए।

गौरतलब है कि बीते दिन बी.एम.सी. चौक फ्लाईओवर के एक हिस्से की सड़क धंसने लगी जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। आपको बता दें कि बस स्टैंड से ए.पी.जे. स्कूल की तरफ उतरने वाली फ्लाईओवर की एक लैग पर बड़ी दरार आ गई। जिस कारण दोपहिया वाहन वालों के लिए मुश्किल हो रही है। फिलहाल इस रोड पर ट्रैफिक को रोक दिया गया है। इस मामले में ए.सी.पी. हरविंदर भल्ला ने कहा था कि समय रहते पुल पर आई दरार के बारे में जानकारी मिल गई अन्यथा भारी वाहनों के कारण कोई बड़ा हादसा हो सकता था।
