Edited By Vatika,Updated: 24 Mar, 2023 08:17 AM

सफाई व्यवस्था और दर्शन करवाने की व्यवस्था बेहतर नजर आ रही है।
पंजाब डेस्क: शक्तिपीठ चिंतपूर्णी में चैत्र नवरात्रों के दौरान श्रद्धालु मां के दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं। ढोल-नगाड़ों से मां का दरबार गूंज रहा है।नवरात्रों के पहले दिन श्रद्धालुओं द्वारा 7,18,543 रुपए चढ़ावा चढ़ाया गया। यह जानकारी लेखाधिकारी शमी राज ने दी।
चिंतपूर्णी में वर्षभर लाखों श्रद्धालु आम दिनों में भी माता के दर्शनों के लिए पहुंचते हैं। हालांकि मेले में जिला प्रशासन व न्यास द्वारा श्रद्धालुओं को सुविधाएं देने के लिए बड़े स्तर पर व्यवस्था की जाती है लेकिन रविवार को छोड़कर मेले के अन्य दिनों में बहुत कम श्रद्धालु पहुंचते हैं। दूसरे नवरात्रे पर भी 8000 के करीब श्रद्धालुओं ने मां के दरबार में पहुंचकर पूजा-अर्चना की। श्रद्धालुओं की संख्या कम है लेकिन मेले में ट्रैफिक व्यवस्था, सफाई व्यवस्था और दर्शन करवाने की व्यवस्था बेहतर नजर आ रही है।