Ludhiana : बेज़ुबान घोड़े पर मालिक ने किया अत्याचार, हंगामा होते देख मौके से हुआ फरार
Edited By Subhash Kapoor,Updated: 25 Nov, 2024 06:37 PM
लुधियाना के हंबड़ा रोड पर उस समय हंगामा हो गया, जब एक व्यक्ति द्वारा अपने घोड़े पर अत्यधिक सरिया लाद दिया गया था।
लुधियाणा (गणेश) : लुधियाना के हंबड़ा रोड पर उस समय हंगामा हो गया, जब एक व्यक्ति द्वारा अपने घोड़े पर अत्यधिक सरिया लाद दिया गया था। सरिया की अधिक मात्रा के कारण घोड़ा भारी सामान नहीं उठा पाया और वहीँ पर बैठ गया। इसके बाद मौके पर खड़े लोग गुस्से में आ गए और हंगामा शुरू हो गया। जब लोगों ने इसका विरोध किया, तो घोड़े का मालिक मौके से फरार हो गया। लोगों ने उस घोड़े को आज़ाद किया और अपील की कि इस तरह से बेज़ुबान जानवरों पर अत्याचार न किया जाए।