लुधियाना नगर निगम चुनाव: कांग्रेस ने जारी की 51 उम्मीदवारों की पहली सूची

Edited By Punjab Kesari,Updated: 10 Feb, 2018 05:49 AM

ludhiana municipal corporation election congress released list of 51 candidates

नगर निगम के 95 वार्डों में 24 फरवरी को होने वाले चुनावों के लिए आखिर कांग्रेस के उम्मीदवारों की पहली सूची शुक्रवार शाम को जारी हो गई है जिनमें मौजूदा पार्षदों के अलावा पूर्व पार्षदों को जगह दी गई है। इसी तरह पिछला चुनाव हार चुके नेताओं को फिर से...

लुधियाना(हितेश/रिंकू): नगर निगम के 95 वार्डों में 24 फरवरी को होने वाले चुनावों के लिए आखिर कांग्रेस के उम्मीदवारों की पहली सूची शुक्रवार शाम को जारी हो गई है जिनमें मौजूदा पार्षदों के अलावा पूर्व पार्षदों को जगह दी गई है। इसी तरह पिछला चुनाव हार चुके नेताओं को फिर से किस्मत आजमाने के लिए टिकट मिल गई है। इसके अलावा कई नए चेहरों को मौका दिया गया है। 

दावेदारों की सिफारिशों में उलझी स्क्रीनिंग कमेटी 
जहां तक बाकी रह गए वार्डों का सवाल है, उसे लेकर चर्चा है कि उन वार्डों में दावेदारों की लंबी फौज होने के कारण फिलहाल फैसला नहीं हो पाया क्योंकि कई वार्डों में एक दर्जन लोगों ने टिकट के लिए आवेदन किया हुआ था। इन दावेदारों द्वारा लोकल लेवल के अलावा चंडीगढ़ से दिल्ली तक सिफारिशें लगाने के कारण स्क्रीनिंग कमेटी की दिन भर चली मीटिंग में माथा-पच्ची होती रही जिस कारण ऐसे वार्डों का फैसला होने में अभी समय लग सकता है। 

गले नहीं उतर रहा कई वार्डों की टिकटें पेंडिंग करने का फार्मूला   
कुछ वार्डां में एक ही आवेदन होने या कोई ज्यादा मजबूत दावेदार द्वारा भी टिकट न मांगने के बावजूद वहां की टिकटें पेंडिंग करने का फार्मूला सियासी माहिरों के गले नहीं उतर रहा क्योंकि कई सीनियर मौजूदा व पूर्व पार्षदों की टिकटें भी अटक गई हैं। उनमें विधायक भारत भूषण आशु की पत्नी व भाई का नाम भी शामिल है।

इन मौजूदा पार्षदों को मिली टिकट
-वार्ड नं. 64 : राकेश पराशर 
-वार्ड नं. 52 : गुरदीप नीटू
-वार्ड नं. 90 : जय प्रकाश शर्मा 
-वार्ड नं. 86 : अश्विनी शर्मा 
-वार्ड नं. 58 : काला जैन नवकार
-वार्ड नं. 53 : पिंकी बांसल पत्नी गुरमुख मिट्ठू
-वार्ड नं. 24 : पाल ग्रेवाल
-वार्ड नं. 25 : सतिन्द्र कौर ग्रेवाल
-वार्ड नं. 33 : सुनीता रानी पत्नी सतपाल लोहारा
-वार्ड नं. 35 : सर्बजीत कौर पत्नी जरनैल शिमलापुरी 
-वार्ड नं. 76 : गुरप्रीत गोगी
-वार्ड नं. 87 : हंसराज की पत्नी कुलवंत कौर

यह पूर्व पार्षद फिर आजमाएंगे किस्मत
-वार्ड नं. 56 : शाम सुंदर मल्होत्रा
-वार्ड नं. 11 : आशा गर्ग
-वार्ड नं. 30 : शेर सिंह गरचा
-वार्ड नं. 61 : सतपाल बेरी की पत्नी सरोज बेरी
-वार्ड नं. 72 : हरी सिंह बराड़
-वार्ड नं. 75 : अमृत वर्षा रामपाल
-वार्ड नं. 77 : स्नेह लता पत्नी बलकार संधु 
-वार्ड नं. 83 : राजू थापर की पत्नी इंदु थापर

नए चेहरों को मिला मौका
-वार्ड नं. 8 : कुलदीप सिंह
-वार्ड नं. 9 :  गुलशन रंधावा पत्नी हैप्पी रंधावा
-वार्ड नं. 15 : कंचन मल्होत्रा पत्नी सतीश मल्होत्रा
-वार्ड नं. 17 : जीवन आशा पत्नी संजीवन शर्मा 
-वार्ड नं. 18 :  विनीत भाटिया
-वार्ड नं. 21 :किट्टी उप्पल पत्नी दीपक उप्पल
-वार्ड नं. 26 : सुशील कुमार शीला
-वार्ड नं. 27 : बलजीत कौर पत्नी शमशेर सिंह
-वार्ड नं. 28 : रेशम सिंह गरचा
-वार्ड नं. 36 : प्रिंस जौहर
-वार्ड नं. 38 : जगमीत नोनी
-वार्ड नं. 39 : जसप्रीत कौर पत्नी जसविन्द्र ठुकराल
-वार्ड नं. 45 : बलजिन्द्र कौर पत्नी तिरलोचन सिंह
-वार्ड नं. 60 : अनिल पारती 
-वार्ड नं. 69 : कुलविन्द्र कौर पत्नी रंजीत सिंह
-वार्ड नं. 74 : पंकज काका
-वार्ड नं. 79 : कमलेश शर्मा पत्नी सुरेश शर्मा 
-वार्ड नं. 92 :  राकी भाटिया

बैंस ग्रुप से आने वाले पार्षदों को मिली टिकट, बाकी को करना होगा इंतजार
कांग्रेस द्वारा बैंस ग्रुप में सेंध लगाते हुए गत दिवस जिन 3 मौजूदा पार्षदों को शामिल किया गया था, उनमें से शेर सिंह गरचा को टिकट मिल गई है, जबकि परमिन्द्र सोमा व गुरप्रीत गोरा को इंतजार करना पड़ सकता है। इसके अलावा पहले बैंस का साथ छोड़कर आए जसविन्द्र ठुकराल, सतपाल लोहारा, जगमीत नोनी को टिकट मिल गई है।

रिश्तेदारों की भरमार
-वार्ड नं. 19 : जिला महिला कांग्रेस प्रधान लीना टपारिया की बहू मनीषा
-वार्ड नं. 20 : पूर्व पार्षद प्रितपाल घायल के पोते नवनीत सिंह
-वार्ड नं. 59 : विधायक सुरेन्द्र डाबर की रिश्तेदार शालू डाबर
-वार्ड नं. 73 : कांग्रेस नेता सुनील कपूर की पत्नी सीमा कपूर 

पिछली बार हारने के बाद फिर से उतरेंगे मैदान में
-वार्ड नं. 16 : उमेश शर्मा 
-वार्ड नं. 22 : राजू अरोड़ा
-वार्ड नं. 42 : यादविन्द्र राजू  
-वार्ड नं. 48 : परविन्द्र लापरां
-वार्ड नं. 68 : बलजिन्द्र बंटी
-वार्ड नं. 91 : बलजिन्द्र संधु की पत्नी गुरपिन्द्र कौर
-वार्ड नं. 93 : साबी तुर की पत्नी लवलीन कौर
-वार्ड नं. 40 : अनिल कुमार पप्पी
-वार्ड नं. 65 : पूनम मल्होत्रा

इन मौजूदा पार्षदों की टिकटें अटकीं
वरिन्द्र सहगल, हरजिन्द्र लाली, मनी ग्रेवाल, हेमराज अग्रवाल की बहू महाराज राजी, बलकार संधू. ममता आशु, नरेन्द्र शर्मा काला, सन्नी भल्ला, अनिता खरबंदा

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!