Edited By Subhash Kapoor,Updated: 20 Jul, 2024 12:07 AM
कार सवार 2 बदमाशों को दबोचकर सी.आई.ए.-1 की पुलिस ने उनसे 2 अवैध पिस्तौल व 4 जिंदा कारतूस बरामद कर थाना बस्ती जोधेवाल में आर्म्ज एक्ट के अधीन केस दर्ज किया है।
लुधियाना (ऋषि): कार सवार 2 बदमाशों को दबोचकर सी.आई.ए.-1 की पुलिस ने उनसे 2 अवैध पिस्तौल व 4 जिंदा कारतूस बरामद कर थाना बस्ती जोधेवाल में आर्म्ज एक्ट के अधीन केस दर्ज किया है।
इंचार्ज इंस्पैक्टर राजेश के अनुसार आरोपियों की पहचान दीपक कुमार निवासी वर्धमान नगर, राहो रोड और हरिंदर सिंह निवासी इंद्रा कालोनी, राहों रोड के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों को सूचना के आधार पर कृष्णा स्वीट्स के पास से तब दबोचा, जब वे अपनी स्विफ्ट कार में जा रहे थे। पुलिस आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड गहनता से पूछताछ कर रही है।