Edited By Kalash,Updated: 27 May, 2025 04:50 PM

सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेगी।
श्री आनंदपुर साहिब (बलवीर संधू): 132 के.वी. सब स्टेशन श्री आनंदपुर साहिब में बस बार नंबर 1 के जरूरी रखरखाव के लिए शहरी फीडर नंबर 1, शहरी फीडर नंबर 2, 11 के.वी. ढेर फीडर, 11 के.वी. लमलेहड़ी फीडर और 11 के.वी. सिविल अस्पताल की बिजली सप्लाई बुधवार 28 मई को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेगी। इस कारण मजारा गंगूवाल बासोवाल बीकापुर लोअर बीकापुर अपर सुरेवाल अपर गंभीरपुर अपर साहेला घोड़ा, पूरा शहर आनंदपुर साहिब और लोदीपुर लमलेहड़ी नानोवाल जज रामपुर आदि की बिजली सप्लाई बंद रहेगी।
इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध किया गया कि वे इस आवश्यक रखरखाव के लिए बिजली बोर्ड के साथ सहयोग करें तथा आवश्यक कार्यों के कारण वैकल्पिक व्यवस्था करें। रखरखाव के दौरान बिजली आपूर्ति का समय कम या ज्यादा हो सकता है। यह जानकारी सहायक कार्यकारी इंजीनियर, ऑपरेशन सब-डिवीजन श्री आनंदपुर साहिब द्वारा प्रेस को दी गई।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here