Edited By Tania pathak,Updated: 22 Jun, 2021 05:39 PM

मानसा में भारतीय एयर फोर्स के 6 हेलीकॉप्टर उतरे हैं, जिनको देखने के लिए दूर से लोग पहुंच रहे हैं। मानसा की धरती पर एक ही समय आए इन हेलीकॉप्टर को लोग...
मानसा (संदीप मित्तल): मानसा में भारतीय एयर फोर्स के 6 हेलीकॉप्टर उतरे हैं, जिनको देखने के लिए दूर से लोग पहुंच रहे हैं। मानसा की धरती पर एक ही समय आए इन हेलीकॉप्टर को लोग बड़े उत्साह के साथ देख रहे हैं, लोगों ने आसमान में उड़ते फ़ौज के हेलीकॉप्टर तो अनेकों बार देखें है परन्तु धरती पर खड़े पहली बार देख रहे है।
दरअसल इन हेलीकॉप्टर को भारतीय एयर फोर्स की तरफ से पिछले दिनों से खुले में रखा गया था, जिनको ऑनलाइन नीलाम किया गया और उन हेलीकॉप्टरों को देश भर में मशहूर मानसा के कबाड़ी मिट्ठू राम की तरफ से ख़रीदा गया है, जो लंबे समय से भारतीय फ़ौज के कबाड़ को खरीदते हैं। मिट्ठू राम के साथ हुई बातचीत से पता लगा है कि यह नीलामी यू.पी. के सहारनपुर में रखी गई थी और खरीदने के बाद इनको ट्रॉलियों के द्वारा मानसा में लाया गया है। कबाड़ हेलीकॉप्टर को देखने के लिए लोग लगातार आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि वह और उनका भाई प्रेम कुमार अरोड़ा अक्सर ही मिलिट्री के कबाड़ की खरीददारी करते हैं। उन्होंने कहा कि वह पहले भी ऐसे सामान को लाए हैं परन्तु इस बार सोशल मीडिया का ज़माना होने के कारण मामला ज़्यादा उछल गया।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here