Edited By VANSH Sharma,Updated: 13 Aug, 2025 08:23 PM

15 अगस्त को लेकर शहर में तैयारियां जोरों पर हैं तथा इस मौके पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों को देखते पुलिस प्रशासन की तरफ से शहर में ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है।
जालंधर : 15 अगस्त को लेकर शहर में तैयारियां जोरों पर हैं तथा इस मौके पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों को देखते हुए पुलिस प्रशासन की तरफ से शहर में ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है। स्वतंत्रता दिवस हर साल की तरह बड़े ही उत्साह और धूमधाम से मनाया जा रहा है।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर, श्री गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में होने वाले कार्यक्रम के संबंध में, दर्शकों की भीड़ और यातायात को ध्यान में रखते हुए, वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के अनुसार, आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रणाली, कमिश्नरेट जालंधर द्वारा बस स्टैंड जालंधर से आने-जाने वाली बसों और अन्य वाहनों के लिए निम्नलिखित मार्ग परिवर्तित (डायवर्ट) किए गए हैं। इसके अलावा, स्टेडियम में आने वाले वाहनों की पार्किंग व्यवस्था भी इस प्रकार की गई है, ताकि समारोह के दौरान आम जनता को किसी तरह की परेशानी न हो और यातायात सुचारू रूप से चलता रहे।
डायवर्जन प्वाइंट
- टी-प्वाइंट नकोदर रोड से मिल्कबार चौक की ओर भारी वाहनों की एंट्री बंद।
- नकोदर चौक से गुरु नानक मिशन चौक की ओर आने की मनाही।
- टी-प्वाइंट ए.पी.जे. कॉलेज से चुन्न-मुन्न चौक की ओर आने की मनाही।
- मसंद चौक से मिल्कबार चौक की ओर भारी वाहनों की आवाजाही बंद।
- गीता मंदिर ट्रैफिक सिग्नल से चुन्न-मुन्न चौक की ओर आने की मनाही।
- मोड़ प्रतापपुरा नकोदर रोड से सी.टी. इंस्टिट्यूट – अर्बन एस्टेट – कूल रोड – समरा चौक तक का मार्ग।
डायवर्ट ट्रैफिक
- सुबह 7:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक: जालंधर बस स्टैंड/शहर से कपूरथला आने-जाने वाली बसें और भारी वाहन पी.ए.पी. चौक – करतारपुर रूट का उपयोग करेंगे।
- सुबह 7:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक: जालंधर बस स्टैंड/शहर से नकोदर–शाहकोट जाने वाले हल्के वाहन बस स्टैंड – समरा चौक – कूल रोड – अर्बन एस्टेट फेज-2 – सी.टी. इंस्टिट्यूट, वाया गांव प्रतापपुरा मार्ग का उपयोग करेंगे। वडाला चौक – रविदास चौक मार्ग से आवागमन पूरी तरह बंद रहेगा।
- सुबह 7:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक: जालंधर बस स्टैंड से नकोदर–शाहकोट–मोगा जाने वाली बसें पी.ए.पी. चौक – रामामंडी चौक – मैकडोनाल्ड – जमशेर बाइपास से होकर जाएंगी।
पार्किंग व्यवस्था
1. बस पार्किंग:
- मिल्कबार चौक से टी-प्वाइंट नकोदर रोड तक सड़क के दोनों ओर।
- सिटी अस्पताल चौक से गीता मंदिर चौक तक सड़क के दोनों ओर।
2. कार पार्किंग:
- मिल्कबार चौक से मसंद चौक डेरा सतगुरु रोड तक सड़क के दोनों ओर।
- मसंद चौक से गीता मंदिर चौक तक सड़क के दोनों ओर।
- मिल्कबार चौक से मुड़कर रेड क्रॉस भवन तक।
3. दोपहिया वाहन पार्किंग:
- सिटी अस्पताल चौक से जवाहर नगर मार्केट तक सड़क के दोनों ओर।
4. प्रेस पार्किंग:
- टैंकी वाली गली, स्टेडियम के पीछे की ओर।
जनता और वाहन चालकों से अनुरोध है कि 15 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान, श्री गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम से लगती मुख्य सड़क और लिंक रास्तों का उपयोग करने के बजाय, ऊपर बताए गए वैकल्पिक मार्ग और पार्किंग स्थानों का उपयोग करें, ताकि ट्रैफिक जाम से बचा जा सके। अधिक जानकारी और सहायता के लिए ट्रैफिक पुलिस हेल्पलाइन नंबर 0181-2227296 पर संपर्क करें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here