Edited By Subhash Kapoor,Updated: 01 Feb, 2026 12:13 AM

जालंधर में देर रात जब नकोदर चौक के पास फायर ब्रिगेड की गाड़ी और एक महिला थाना प्रभारी (SHO) की BMW कार के बीच टक्कर हो गई। हादसे के बाद मौके पर गरमागर्मी का माहौल बन गया और कुछ समय के लिए ट्रैफिक भी प्रभावित रहा।
जालंधर : जालंधर में देर रात जब नकोदर चौक के पास फायर ब्रिगेड की गाड़ी और एक महिला थाना प्रभारी (SHO) की BMW कार के बीच टक्कर हो गई। हादसे के बाद मौके पर गरमागर्मी का माहौल बन गया और कुछ समय के लिए ट्रैफिक भी प्रभावित रहा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, फायर ब्रिगेड की गाड़ी निकल रही थी तो इसी दौरान थाना डिवीजन नंबर 4 की एस.एच.ओ. मैडम अनु पलियाल की BMW कार नकोदर चौक के पास पहुंची, जहां फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने मैडम एस.एच.ओ. की कार को टक्कर मार दी। टक्कर भले ही ज्यादा गंभीर न हो, लेकिन हादसे के तुरंत बाद दोनों पक्षों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। फायर ब्रिगेड कर्मचारियों और SHO के बीच कुछ देर तक तीखी बहस होती रही, जिससे सड़क पर मौजूद लोग भी इकट्ठा हो गए।
हादसे में किसी के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना नहीं है, लेकिन दोनों वाहनों को नुकसान पहुंचा है। टक्कर के कारण कुछ समय तक नकोदर चौक पर यातायात बाधित रहा, जिसे बाद में सामान्य कर दिया गया।
