Edited By Subhash Kapoor,Updated: 04 Jan, 2026 05:11 PM

जालंधर के पीर बोदला बाजार में सीवरेज समस्या कई दिनों से सामने आ रही है। बाजार के दुकानदारों का कहना है कि उन्होंने कई बार नगर निगम के दफ्तर जाकर सीवरेज समस्या की कई बार जाकर कंप्लेंट की, पर उसके बावजूद फिर भी यह समस्या वैसे की वैसे ही है।
जालंधर (कुंदन-पंकज) : जालंधर के पीर बोदला बाजार में सीवरेज समस्या कई दिनों से सामने आ रही है। बाजार के दुकानदारों का कहना है कि उन्होंने कई बार नगर निगम के दफ्तर जाकर सीवरेज समस्या की कई बार जाकर कंप्लेंट की, पर उसके बावजूद फिर भी यह समस्या वैसे की वैसे ही है। दुकानदारों का कहना है कि दुकान के बाहर सीवरेज के खड़े पानी के कारण दुकानों में खरीदारी करने आने वाले लोगों आना भी कम हो चुका है जिसके कारण उनकी दुकानदारी खतरे में है। उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि सीवरेज की इस समस्या को जल्द से जल्द हल करवाया जाए।
