Edited By Subhash Kapoor,Updated: 31 Oct, 2025 12:26 AM

जालंधर शहर में 1 नवंबर को नगर कीर्तन निकाला जाएगा, जोकि शहर के विभिन्न चौकों से होकर निकलेगा। इसी के मद्देनजर नगर कीर्तन का रूट जारी किया गया है। बताया जा रहा है कि नगर कीर्तन गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा से शुरू होगा।
जालंधर : श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में 1 नवंबर को जालंधर में एक भव्य नगर कीर्तन का आयोजन किया जाएगा। नगर कीर्तन 1 नवंबर को सुबह 10 बजे गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, गोबिंदगढ़ मोहल्ला से शुरू होगा और निम्नलिखित प्रमुख स्थानों से होकर गुजरेगा।
नगर कीर्तन रूट
मोहल्ला गोबिंदगढ़
बस्ती अड्डा जी.टी. रोड
भगवान वाल्मीकि चौक
रैनक बाजार
खिंगरा गेट
अड्डा होशियारपुर
गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा चौक
एस.डी. कालेज
माई हीरा गेट
भारत सोडा वाटर
मंडी फैंटनगंज
पटेल चौक
गुर्दावार दीवान अस्थान
फगवाड़ा गेट
भगत सिंह चौक
पंजपीर
मिलाप चौक से होकर गुजरेगा।
प्रोसेशन के दौरान इन मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा, इसलिए नागरिकों को वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की सलाह दी गई है।