Edited By Vaneet,Updated: 01 Sep, 2020 01:52 PM

बच्ची को पैसों का लालच देकर उसे अपने पास बुलाकर अश्लील हरकतें करने वाले युवक की वीडियो वायरल हो रही है। इस वीडियो में बच्ची के साथ उ...
जालंधर(स.ह): बच्ची को पैसों का लालच देकर उसे अपने पास बुलाकर अश्लील हरकतें करने वाले युवक की वीडियो वायरल हो रही है। इस वीडियो में बच्ची के साथ उसकी उम्र का बच्चा भी है जो उसका भाई बताया जा रहा है। घटना जालंधर के नॉर्थ हलके की है लेकिन इस मामले की पुलिस को शिकायत नहीं पहुंची है।
जानकारी के अनुसार एक युवक दिन-दिहाड़े एक्टिवा पर गली का चक्कर काटकर पहले तो वापस चला गया लेकिन तुंरत लौट आया। ऐसे में उसने कुछ दूरी पर खड़े होकर जेब में से पैसे निकाले कर सामने खड़ी बच्ची को अपने पास बुलाया। बच्ची और उसके साथ मौजूद बच्चा जैसे ही एक्टिवा के नजदीक आए तो एक्टिवा सवार ने बच्ची से अश्लील हरकतें की। बच्ची जाने लगी तो युवक ने दोबारा पर्स निकाला, उसमें से पैसे निकालकर बच्ची को दिखाए और अपने पास बुलाया। इस बार युवक ने बच्ची के साथ बेहद अश्लील हरकत की और बाद में उसकी अपने मोबाइल से तस्वीर भी ली। ऐसे में बच्ची डर गई और वापस मुड़ गई जबकि एक्टिवा सवार युवक भी वहां से चला गया।