रेल यात्रियों के लिए अहम खबर, दर्जन से अधिक Trains रद्द, यहां देखें List

Edited By Vatika,Updated: 30 Oct, 2025 04:09 PM

important news for rail passengers

रेल यात्रियों के लिए अहम खबर है।

जालंधर (पुनीत): पूर्व रेलवे के दुर्गापुर स्टेशन पर चलने वाले कार्य एवं यार्ड रीमॉडलिंग के कारण 31 अक्तूबर से कई ट्रेनों को अस्थायी रूप से रद्द किया गया है, जबकि कई स्पैशल ट्रेनों का भी संचालन होगा। मुख्य तौर पर 31 अक्तूबर को और नवंबर में इन ट्रेनों को रद्द किया गया है।

रद्द की गई ट्रेनों में 12325 कोलकाता टर्मिनल-नंगल डैम (20 नवम्बर), 12326 नंगल डैम-कोलकाता टर्मिनल एक्सप्रैस (22 नवम्बर), 12329 सियालदह-आनंद विहार टर्मिनल (18 नवम्बर), 12330 आनंद विहार टर्मिनल-सियालदह एक्सप्रैस (19 नवम्बर), 12333 हावड़ा-प्रयागराज रामबाग एक्सप्रैस (19 से 22 नवम्बर तक), 12334 प्रयागराज रामबाग-हावड़ा एक्सप्रैस (20 से 22 नवम्बर तक), 12357 कोलकाता टर्मिनल-अमृतसर एक्सप्रैस (18 नवम्बर), 12358 अमृतसर-कोलकाता टर्मिनल एक्सप्रैस (20 नवम्बर) सहित कई और ट्रेनें रद्द रहेगी। इसके साथ ही रेलवे प्रशासन द्वारा 78वें वार्षिक निरंकारी संत समागम के दौरान श्रद्धालुओं के सुविधाजनक आवागमन हेतु दो विशेष ट्रेनों के संचालन किया जा रहा है। ट्रेन संख्या 04670 अबोहर से दिल्ली के लिए 30 अक्तूबर 2025 को सुबह 8.10 बजे प्रस्थान कर शाम 7.30 बजे दिल्ली पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन 04669 दिल्ली से अबोहर के लिए 04 नवम्बर को रात्रि 8.15 बजे चलेगी। उक्त ट्रेन लुधियाना, गोविन्दगढ़, अंबाला छावनी, करनाल आदि स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी। इसी तरह से 04650 फिरोजपुर छावनी से नई दिल्ली के लिए 30 अक्तूबर को सुबह 10.35 बजे रवाना होकर रात्रि 9.30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। वापसी में 04649 नई दिल्ली से फिरोजपुर छावनी के लिए 4 नवम्बर को रात्रि 10.30 बजे चलेगी। अधिकारियों ने कहा कि ट्रेनों का संचालन पूर्व सूचना के रद्द किया जा सकता है, यात्रा से पहले संबंधित तिथियों पर अपनी ट्रेनों की स्थिति अवश्य जांच लें।

अमृतसर स्पैशल 6 घंटे, मालवा 3 घंटे लेट
वहीं,
 शान-ए-पंजाब 12497 दिल्ली से आते समय 17 मिनट देरी से पहुंची जबकि अमृतसर से दिली जाने वाली शान-ए-पंजाब 12498 करीब आधा घंटा लेट रही। वैष्णों देवी जाने वाली मालवा एक्सप्रैस 12919 करीब 3 घंटे की देरी के साथ दोपहर डेढ़ बजे कैंट स्टेशन पर पहुंची। आगरा-होशियारपुर जाने वाली 11905 करीब 1 घंटा लेट रही। अमृतसर जनसेवा 15617 करीब 1 घंटे की देरी के साथ दोपहर 4 बजे सिटी स्टेशन पर पहुंची। रि-शैड्यूल होकर 1 घंटा देरी से चलने वाली 04651 अमृतसर स्पैशल 6 घंटे की देरी के साथ शाम 7 बजे कैंट पहुंची।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!