होला-मोहल्ला मेले में आने वाली संगत के लिए अहम खबर, किए ये खास इंतजाम

Edited By Kamini,Updated: 07 Mar, 2025 06:12 PM

important news for people going to hola mohalla fair

वार्षिक 6 दिवसीय राष्ट्रीय उत्सव होला-मोहल्ला मेले का पहला 3 दिवसीय चरण 10 मार्च से श्री कीरतपुर साहिब में शुरू हो रहा है।

श्री कीरतपुर साहिब : वार्षिक 6 दिवसीय राष्ट्रीय उत्सव होला-मोहल्ला मेले का पहला 3 दिवसीय चरण 10 मार्च से श्री कीरतपुर साहिब में शुरू हो रहा है। इस संबंध में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी, शिरोमणि कमेटी सदस्य भाई अमरजीत सिंह चावला, अंतरिम कमेटी सदस्य डॉ. दलजीत सिंह भिंडर के निर्देशानुसार तख्त श्री केसगढ़ साहिब के मैनेजर भाई मलकीत सिंह के नेतृत्व में श्री कीरतपुर साहिब में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

जानकारी देते हुए गुरुद्वारा पातालपुरी साहिब के मैनेजर भाई संदीप सिंह कलोता और गुरुद्वारा बाबा गुरदित्ता के मैनेजर भाई अमरजीत सिंह बारियां ने संयुक्त रूप से बताया कि श्री कीरतपुर साहिब में होला-मोहल्ला मेले का पहला चरण 10 मार्च से शुरू होगा और 12 मार्च तक चलेगा। 10 मार्च को गुरुद्वारा पातालपुरी साहिब में सुबह 10 बजे श्री अखंड पाठ साहिब शुरू होगा, जिसका भोग 12 मार्च को डाला जाएगा। इसके बाद 13 मार्च को श्री आनंदपुर साहिब में मेले का दूसरा चरण शुरू होगा, जो 15 मार्च तक चलेगा।

मेले के दौरान बाहर से आने वाली संगत की सुविधा के लिए शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने धार्मिक संगठनों और बाहरी संगत के साथ मिलकर कई कार्यक्रम आयोजित किए हैं। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा गुरुद्वारा पातालपुरी साहिब जी, गुरुद्वारा बाबा गुरदित्ता जी,  गुरुद्वारा चरण कंवल साहिब और गुरुद्वारा बीबान गढ़ साहिब आदि स्थानों पर करीब 12 लंगर लगाए जाएंगे, जिनमें से 4 लंगर गुरुद्वारा पातालपुरी साहिब में लगाए जाएंगे, मुख्य लंगर कार सेवा किला आनंदगढ़ साहिब के मुख्य सेवादार बाबा सुच्चा सिंह द्वारा लगाया जाएगा। इसके अलावा गुरुद्वारा बाबा गुरदित्ता जी में 6 लंगर लगाए जाएंगे। शेष लंगर अन्य धार्मिक स्थलों पर आयोजित किए जाएंगे। संगत की सुविधा के लिए बाहरी संगत के सहयोग से बंडल हाउस, पेयर हाउस, दोपहिया व 4 पहिया वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

उन्होंने कहा कि लगभग 10,000 श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए गुरुद्वारा पातालपुरी साहिब सरां के पास 4 वाटरप्रूफ टेंट सिटी स्थापित की गई हैं। मेले के दौरान असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए गुरुद्वारा पातालपुरी साहिब, गुरुद्वारा बाबा गुरदित्ता जी, गुरुद्वारा शीश महल साहिब, गुरुद्वारा चरण कंवल साहिब आदि में लगभग 100 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। शिरोमणि कमेटी ने 10 मार्च से बाबा गुरदित्ता जी में धार्मिक उत्सव आयोजित किया जाएगा, जहां ढाडी, कहानीकार और कवि गीतों और कहानियों के साथ संगत का मनोरंजन करेंगे। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए गुरुद्वारा बाबा गुरदित्ता जी, पातालपुरी साहिब में स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए डिस्पेंसरी की भी व्यवस्था की गई है।

उन्होंने कहा कि विभिन्न गुरुद्वारों में दीप जलाने के लिए भी टेंडर दे दिए गए हैं। बताया गया कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मेले के दौरान करीब 100 अतिरिक्त कर्मचारी नियुक्त करेगी। मैनेजर भाई संदीप सिंह कलोता ने बताया कि सतपाल सिंह मुल्तानी रिची ट्रैवल जालंधर द्वारा संगत की सुविधा के लिए गुरुद्वारा पातालपुरी साहिब में 50 नए बाथरूम बनाए गए हैं, जो होला मोहल्ला मेले के दौरान संगत को समर्पित किए जाएंगे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


 

Related Story

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!