Edited By Urmila,Updated: 05 Jul, 2022 03:33 PM

मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा एक बार फिर लगातार दूसरी बार जीतने वाले सभी विधायकों को मंत्री न बनाने से आम आदमी पार्टी के भीतर असंतोष की चिंगारी सुलगने लगी ...
लुधियाना (हितेश): मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा एक बार फिर लगातार दूसरी बार जीतने वाले सभी विधायकों को मंत्री न बनाने से आम आदमी पार्टी के भीतर असंतोष की चिंगारी सुलगने लगी है। भले मंत्री न बनाने के बावजूद दूसरी बार जीतने वाले सभी विधायकों द्वारा सार्वजनिक तौर पर इसे हाईकमान का फैसला बनाकर स्वीकार करने और एक वर्कर के रूप में काम करने की बात कही जा रही है लेकिन उक्त विधायकों की नाराजगी सामने आनी शुरू हो गई है। इनमें से सरबजीत मानूके ने शपथ ग्रहण समारोह से दूरी बनाए रखी जबकि उसी दिन उन्होंने हल्का जगराओं में लोगों के साथ मुलाकात करने की फोटो शेयर की थी।
हालांकि मानूके की तरह मंत्री बनने की प्रमुख दावेदार प्रो. बलजिंदर कौर ने फेसबुक के जरिए नए बने मंत्रियों को बधाई दे दी है लेकिन दूसरी बार जीतने वाले विधायकों प्रिं. बुद्ध राम, कुलवंत सिंह पंडोरी, मनजीत सिंह बिलासपुर ने तो यह औपचारिक्ता भी नहीं निभाई। मंत्री न बनाए जाने से दूसरी बार जीतने वाले विधायकों की नाराजगी की खबर आम आदमी पार्टी के पास पहुंच गई है जिसका सबूत यह है कि मुख्यमंत्री द्वारा शपथ ग्रहण समारोह के बाद उन विधायकों को आने वाले समय के दौरान बड़ी जिम्मेदारी देने की घोषणा की गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here