Edited By Vatika,Updated: 29 Oct, 2025 03:18 PM

विद्यार्थियों को किसी तरह की यातायात संबंधी असुविधा से बचाने के लिए लिया गया है।
पंजाब डेस्क: जालंधर में 1 नवंबर को आधे दिन की छुट्टी का ऐलान किया गया है। दरअसल, श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव के उपलक्ष्य में गुरुद्वारा दीवान अस्थान प्रबंधक कमेटी और अन्य सिख संगठनों की ओर से भव्य नगर कीर्तन निकाला जाएगा।
इसी के मद्देनजर DC जालंधर ने अहम फैसला लेते हुए घोषणा की है कि 1 नवंबर को दोपहर 12 बजे के बाद जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों व कॉलेजों में विद्यार्थियों और स्टाफ के लिए आधे दिन की छुट्टी रहेगी। DC जालंधर ने कहा कि उक्त फैसला धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हुए और विद्यार्थियों को किसी तरह की यातायात संबंधी असुविधा से बचाने के लिए लिया गया है।