भगवान राम का पुतला फूंकने के मामले में भड़का हिंदू-सिख भाईचारा, SGPC प्रमुख को लिखा पत्र

Edited By Tania pathak,Updated: 09 Nov, 2020 03:04 PM

hindu sikh brotherhood wrote letter to sgpc chief

दशहरे पर अमृतसर के गांव मानांवाला इलाके में अशोक मसीह द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर भगवान श्री राम चंद्र का पुतला जलाने का मामला सामने आया था। इसको लेकर सिख समाज के पवित्र जयघोष लगा एक वीडियों भी सोशल मीडिया पर वायरल की गई थी...

जालंधर: दशहरे पर अमृतसर के गांव मानांवाला इलाके में अशोक मसीह द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर भगवान श्री राम चंद्र का पुतला जलाने का मामला सामने आया था। इसको लेकर सिख समाज के पवित्र जयघोष लगा एक वीडियों भी सोशल मीडिया पर वायरल की गई थी। इस मामले में शक्ति संघ के सिख,हिंदू व वाल्मिक समाज से संबंधी युवकों ने एस.जी.पी.सी प्रमुख लोंगोवाल व जत्थेदार हरप्रीत सिंह को पत्र लिख अपना पक्ष रखने  की अपील करते हुए कहा कि कुछ देश,समाज एवं धर्म विरोधी लोग इस तरह की धर्म विरोधी घटनाएं कर पंजाब की अमन शांति भंग करना चाहते है। इसी के साथ उन्होंने पुलिस पर भी आरोप लगाया कि पुलिस ने दो दिन क़रीब पचास घंटो तक कोई कारवाई नही की। 

पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप 
उन्होंने कहा कि इस संबंधी वायरल होने के बाद पंजाब युवा भाजपा के उप-प्रधान अशोक सरीन हिक्की (एडवोकेट) ने रात आठ बजे सबूत सहित जालंधर के थाना तीन मे शिकायत दर्ज की तब जाकर अमृतसर देहाती पुलिस ने लोपोके थाने मे देर रात ग्यारह बजे मामूली धाराओं के अधीन मुक़दमा दर्ज कर कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया जबकि असली आरोपी अभी तक नही पकड़ा है। ऐसे में सभी ने पत्र के जरिए अपील की है कि एस.जी.पी.सी प्रमुख और जत्थेदार इस मामले को गंभीरता से लेते हुए स्पष्ट तौर पर अपना पक्ष रखे।

मुख्यमंत्री कैप्टन समेत कई नेताओं से की अपील 
सभी ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, सुखबीर बादल,भगवंत मान व जाखंड को भी पंजाब की अमन शांति को बनाए रखने के इस संवेदनशील मामले मे  पत्र लिख अपनी चुपी तोड़ने के लिए पत्र लिखा है। इस अवसर पर शक्ति संघ, सरबजीत सिंह गिल,तलविंदर सिंह शेरू,जसप्रीत सिंह चड्ढा(मोंटू),एडवोकेट पीयूष मनचंदा,रोहित सहोता,प्रभजोत सिंह भी मौजूद थे। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!