Edited By Urmila,Updated: 03 Jun, 2023 04:17 PM
गांवों के किसानों ने मांग की कि सरकार जैसे ही फसल के नुकसान का मुआवजा देती है, अब किसानों को मोटर की केबल चोरी के मुआवजा भी दे।
नाभा (खुराना) : नाभा ब्लाक के गांव लुबाना में बीती रात एक बेबस पिता ने अपने ही जवान बेटे की मोटर की तार चुरा, तांबा निकालने के लिए घर के अंदर ही जलाते हुए रंगे हाथों पकड़ गांवनिवासियों को हवाले कर दिया क्योंकि बेटे ने अपने पिता को सीधे ही जान से मारने की धमकियां देने लग पड़ा था। गांववासियों की मदद के साथ 2 आरोपियों को पुलिस को सौंप दिया गया है। इस मौके पर कर्मा सिंह ने बताया कि उसका बेटा नशे का आदी है, वह मोटरों के तारों से तांबा निकालता था, वह जब भी उसे रोकता तो जान से मारने की धमकी देता था।
इस दौरान अलग-अलग गांवों के किसानों ने मांग की कि सरकार जैसे ही फसल के नुकसान का मुआवजा देती है, अब किसानों को मोटर की केबल चोरी के मुआवजा भी दे। इस मौके पर नाभा रोहटी पुलिस चौकी प्रभारी जयदीप शर्मा ने बताया कि चोरी के आरोप में 2 युवकों को गिरफ्तार किया गया है। इन युवकों की पहचान गांव लुबाना निवासी लाडी सिंह व जगप्रीत सिंह के रूप में हुई है। इनके खिलाफ धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया गया है। उनके साथ और कितने युवक हैं, पूरी जांच करके उचित कार्रवाई करेंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here