Edited By Tania pathak,Updated: 03 Aug, 2021 03:19 PM

हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम के धमाकेदार स्पीनर हरभजन सिंह दूसरी बार पिता बने है। इस खबर के बाद अभी तक उनके घर में जश्न का माहौल है। लेकिन गीता के एक इंटरव्यू में कई बड़े खुलासों ...
जालंधर: हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम के धमाकेदार स्पीनर हरभजन सिंह दूसरी बार पिता बने है। इस खबर के बाद अभी तक उनके घर में जश्न का माहौल है। लेकिन गीता के एक इंटरव्यू में कई बड़े खुलासों ने उनके दर्द को सभी के सामने ला दिया है। यहां एक मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू में गीता बसरा ने बताया कि उनका मां बनने का सफर आसान नहीं रहा है। इस दौरान उन्हें कई ऐसी मुश्किलों का सामना करना पड़ा जिससे वो टूटने की कागार पर पहुँच गई थी। लेकिन उनके परिवार और पति के प्यार ने हमेशा उन्हें मजबूत बनाए रखने में मदद की।
इंटरव्यू में गीता बसरा ने खुलासा किया कि उनका पिछले दो साल में दो बार मिसकैरेज हो चुका है। पहला 2019 में और दूसरा लॉकडाउन के दौरान 2020 में, ये क्षण उनके लिए बेहद ही बुरे थे। लेकिन उन्होंने कभी भी नेगेटिविटी को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया। उन्होंने इन हालातों का डटकर सामना किया। इस पूरे सफर में उनके पति हरभजन सिंह ने उनका हमेशा साथ दिया। उन्ही के कारण ही वह आज इन डरावने सपनों से उभर पाई है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि गीता बसरा ने 10 जुलाई को एक बेटे को जन्म दिया था।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here