Edited By Sunita sarangal,Updated: 26 Jan, 2023 03:08 PM

इस विशेष अवसर पर हिमाचली और अंतर्राष्ट्रीय छात्रों ने पूर्ण जोश के साथ हिमाचली लोक गीतों पर प्रस्तुति दी।
फगवाड़ा(जलोटा): जी.एन.ए. विश्वविद्यालय के आतिथ्य संकाय द्वारा ग्रामीण और सामुदायिक केंद्रित पर्यटन के विषय के साथ राष्ट्रीय पर्यटन दिवस और हिमाचल राज्य दिवस का आयोजन किया। जी.एन.ए. विश्वविद्यालय के सभी संकाय सदस्यों और आतिथ्य के छात्रों ने सक्रिय रूप से इस कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत जी.एन.ए. विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. वी.के.. रतन के स्वागत भाषण से हुई। डॉ. मोनिका हंसपाल (डीन एकेडमिक) ने कार्यक्रम के विषय का परिचय दिया और पर्यटन दिवस के महत्व को बताया। इसी तर्ज पर जागरूकता भाषण देते हुए प्रो-वाइस चांसलर डॉ हेमंत शर्मा ने कई अहम विषयों संबंधी जानकारी प्रदान की और बताया कि भारत में पर्यटन के क्षेत्र में भरपूर अवसर मौजूद हैं।
इस विशेष अवसर पर हिमाचली और अंतर्राष्ट्रीय छात्रों ने पूर्ण जोश के साथ हिमाचली लोक गीतों पर प्रस्तुति दी। हॉस्पिटैलिटी के छात्रों ने हिमाचली जायका, भाऊ मराठी व्यंजन, दक्षिण भारतीय व्यंजन, लिट्टी जंक्शन, जम्मू दा तड़का, साड्डा चूल्हा और हलवाई दी हट्टी जैसे क्षेत्रीय और जातीय व्यंजन स्टालों को भव्य अंदाज में प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का समापन आतिथ्य संकाय के डीन डॉ. दीपक कुमार द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। इस पूरे आयोजन के दौरान छात्रों और शिक्षकों ने बहुत रुचि दिखाई। जी.एन.ए. विश्वविद्यालय के प्रो चांसलर और देश के जाने माने उद्योगपति एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याप्ति प्राप्त जी.एन.ए. ग्रुप और जी.एन.ए. गिर्यरस के डायरेक्टर श्री गुरदीप सिंह सिहरा ने कहा कि यूनिवर्सिटी स्तर पर ऐसे आयोजन भविष्य में भी पूरी उमंग के साथ आयोजित होगें। श्री सिहरा ने कहा कि उन्हें छात्र वर्ग द्वारा पूरे उत्साह के साथ कार्यक्रमों में हिस्सेदारी लेने और इनके महत्व की ज्ञानधारा को सांझा करने के जारी प्रशंसनीय प्रयास को देख बेहद खुशी हो रही है। छात्र वर्ग को भारत निर्माण में अपनी सक्रिय हिस्सेदारी सदैव प्रदान करते रहना चाहिए। इस मौके पर अनेक गण्यमान्य मौजूद थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here