Edited By Vatika,Updated: 18 May, 2021 02:53 PM

पाकिस्तान के शहर कराची में एक 15 वर्षीय क्रिश्चियन लड़की को अगवा करने के बाद उसकी बिना सिर
गुरदासपुर /पाकिस्तान (विनोद): पाकिस्तान के शहर कराची में एक 15 वर्षीय क्रिश्चियन लड़की को अगवा करने के बाद उसकी बिना सिर के लाश सुनसान जगह से बरामद होने का मामला सामने आया है। डाक्टरों के अनुसार मृतका के साथ गैंगरेप हुआ, जिसके बाद उसकी हत्या कर दी गई।
सीमापार सूत्रों के अनुसार 15 वर्षीय क्रिशचियन लडक़ी किनजा मसीह का बीते दिन उस समय कार सवारों ने अपहरण किया गया था जब वह बाजार से घर वापिस आ रही थी। आज उसका बिना सिर के शव कराची के बाहरी ईलाके मे से मिला। शव जो बिना सिर के था पूरी तरह से नग्र था तथा शव की हालत देखकर ही स्पष्ट हो जाता था कि उससे दुष्कर्म कर उसकी गदर्न काट कर हत्या की गई है।
सूचना मिलने की पुलिस ने मौके पर पंहुच कर शव को कब्जे मे लिया तथा परिवार वालों ने चांदी की अंगूठी से किनजा की पहचान की। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करने के लिए अस्पताल पंहुचाया। पोस्टमार्टम करने वाले डाक्टरों के अनुसार मृत्का की हत्या करने से पहले उससे सामूहिक बलात्कार किया गया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।