Edited By Urmila,Updated: 11 Dec, 2022 10:45 AM

पंजाब में आए दिन कोई न कोई घटना सुनने और देखने को मिलती हैं।
लुधियाना (विक्की): पंजाब में आए दिन कोई न कोई घटना सुनने और देखने को मिलती हैं। विरोधी पक्षों का कहना है कि जब से आम आदमी पार्टी सत्ता में आई है तब से पंजाब में स्थिति बदल से बदतर हो रही है। आए दिन गोलियां चलने, हत्याएं, फिरौती और धमकियां देने का सिलसिला जारी है। पंजाब के ऐसे माहौल को देखते हुए शिरोमणि अकाली दल के पूर्व विधायक रणजीत सिंह ढिल्लों ने राज्य में पिछले 5 वर्ष तक सत्ता में रही कांग्रेस और मौजूदा 'आप' सरकार पर सोशल मीडिया पर डाली एक पोस्ट के जरिए तंज कसा है। पूर्व विधायक ढिल्लों ने आम जनता से सार खबर लेते हुए कहा कि लुधियाना पूर्वी के आदरणीय भाइयो, बहनों, बुर्जुगों और नौजवानों नमस्कार, वाहेगुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी की फतेह। वह और उनका परिवार परमात्मा की कृपा सदका बहुत खुश हैं। उम्मीद करता हूं कि आप और आपका परिवार भी खुश होंगे।
उन्होंने पूर्व कांग्रेस व मौजूदा आप सरकार पर निशाना साधते हुए लोगों से कहा कि आम आदमी पार्टी के बदलाव के तहत जनता 35 रुपए किलो आटा, 40 हजार का रेत का टिप्पर, 80 हजार रजिस्ट्री के लिए एन.ओ.सी. या 35 हजार रुपए रिश्वत देकर रजिस्ट्री करवा कर, कत्लेआम की खबरें सुनकर, फिरौती मांगने वाले के आ रहे फोन सुन कर दहशत में नहीं होगी। वह उम्मीद करते हैं कि पिछले 5 वर्षों में आप और आपके बच्चे जुआ, नशा, दड़ा-सट्टा और अनैतिक व्यवहार से सुरक्षित रहे होंगे। आपका विनम्र साथी पूर्व विधायक रणजीत सिंह ढिल्लों आप और आपके परिवार के लिए प्रार्थना करते हैं कि भगवान आपको ढेर सारी खुशियां दें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here