Edited By Subhash Kapoor,Updated: 16 Mar, 2023 07:22 PM

स्थानीय शहर से नाभा जाने वाली बेहद खराब सड़क पर बीती रात आलोअर्ख गांव के समीप दूध के टैंकर और आल्टो कार की सीधी टक्कर में कार चालक माता-पिता के इकलौते बेटे की दर्दनाक मौत हो गई।
भवानीगढ़ (कांसल) : स्थानीय शहर से नाभा जाने वाली बेहद खराब सड़क पर बीती रात आलोअर्ख गांव के समीप दूध के टैंकर और आल्टो कार की सीधी टक्कर में कार चालक माता-पिता के इकलौते बेटे की दर्दनाक मौत हो गई। भवानीगढ़ थाने के सहायक उपनिरीक्षक सुखदेव सिंह ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि गांव माझा निवासी युवा किसान करमजीत सिंह पुत्र परगट सिंह जो सब्जी उत्पादन का काम करता था, कल वह अपनी आल्टो कार से भवानीगढ़ से अपने गांव लौट रहा था और उसके पीछे उसके पिता भी आ रहे थे। इसी बीच नाभा-भवानीगढ़ मुख्य मार्ग पर जब उसकी कार आलोअर्ख गांव के समीप पहुंची तो सामने से आ रहे तेज रफ्तार दूध के टैंकर से टक्कर हो गई और हादसे में करमजीत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल लाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के पिता परगट सिंह के बयानों के आधार पर कैंटर चालक हरबंस सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं घटना के बाद इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। मृतक करमजीत सिंह दो भाई-बहन थे और करमजीत की चार-पांच साल पहले शादी हुई थी, उसका 2 साल का एक बेटा है।