3 बच्चों के पिता ने उठाया खौफनाक कदम, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप

Edited By Urmila,Updated: 13 Aug, 2025 03:48 PM

father of 3 children took a horrifying step

गत दिवस निकटवर्ती गांव धरांगवाला निवासी एक मिस्त्री ने नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली जिसका शव आज दो दिन बाद गांव रुपनगर में गंगकैनाल नहर से बरामद हुआ।

अबोहर (सुनील भारद्वाज) : गत दिवस निकटवर्ती गांव धरांगवाला निवासी एक मिस्त्री ने नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली जिसका शव आज दो दिन बाद गांव रुपनगर में गंगकैनाल नहर से बरामद हुआ जिसे पुलिस ने नर सेवा नारायण सेवा समिति की मदद से अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। परिजनों का कथित आरोप है कि वह जिस व्यक्ति के घर अबोहर में काम करता था वह व्यक्ति अपने कुछ साथियों सहित उसे घर पर आकर धमकियां देकर गया था जिससे आहत होकर उसने यह कदम उठाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार करीब 25 वर्षीय राय बहादुर पुत्र पप्पू राम जोकि मिस्त्री का काम करता था और तीन बच्चों का पिता था। वह पिछले कुछ दिनों से अबोहर में किसी व्यक्ति के घर पर काम लगा हुआ था। परिजनों के अनुसार पिछले दिनों उसके पांव में चोट आने से वह दो दिन काम पर नहीं गया और जिनके घर काम लगा था उनसे उसने अपनी मजदूरी के पैसे लेने थे।

जब उसने अपने पैसे मांगे तो उक्त लोग घर पर आकर उससे झगड़ा करके व धमकियां देकर गए जिससे आहत होकर वह 11 अगस्त को शहर जाने का कहकर घर से चला गया और वापिस नहीं आया। इसके बाद वे उसे लगातार तलाश कर रहे थे कि उसका शव आज सुबह गांव रुपनगर में नहर से मिला। सूचना मिलते ही सदर पुलिस मौके पर पहुंची और नर सेवा नारायण सेवा समिति सदस्य बिटटू नरूला और सोनू ग्रोवर की मदद से शव बाहर निकलवाकर मोर्चरी में रखवाया। पुलिस का कहना है कि मृतक के परिजनों के बयानों पर बनती कार्रवाई की जाएगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!