Edited By Subhash Kapoor,Updated: 21 Jul, 2024 08:22 PM
शहर में एक दिल को दुखाने वाली घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि गत रात जालंधर पठानकोट रोड स्थित पंजाबी बाग की धीर कालोनी के रहने वाले एक 55 वर्षीय व्यक्ति ने आत्महत्या कर अपनी जान दे दी है, क्योंकि उसकी बेटी द्वारा अपनी जाति से बाहर किसी अन्य...
जालंधर : शहर में एक दिल को दुखाने वाली घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि गत रात जालंधर पठानकोट रोड स्थित पंजाबी बाग की धीर कालोनी के रहने वाले एक 55 वर्षीय व्यक्ति ने आत्महत्या कर अपनी जान दे दी है, क्योंकि उसकी बेटी द्वारा अपनी जाति से बाहर किसी अन्य युवक से लव मैरिज कर ली थी। पिता बेटी के इस फैसले से नाराज चल रहा था, जिसके चलते उन्होंने उक्त खौफनाक कदम उठा अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। वे इस बात को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे थे। मृतक द्वारा एक सुसाइड नोट छोड़ा गया है। मृतक की पहचान नवल किशोर उपाध्याय के रूप में हुई है, जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे।
वहीं इस बारे जानकारी देते थाना मकसूदां के एस.एच.ओ. बिक्रम सिंह का कहना है कि परिजनों के बयानों के आधार पर अगली कार्रवाई की जाएगी। पुलिस द्वारा फिलहाल मामले की छानबीन की जा रही है तथा सुसाइड नोट की भी जांच की जा रही है।