Edited By Urmila,Updated: 25 Oct, 2025 12:44 PM

बीते दिनों जालंधर-नकोदर रोड पर 2 कारों की टक्कर हो गई थी जिसके बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष से मारपीट की थी।
जालंधर (विशेष): बीते दिनों जालंधर-नकोदर रोड पर 2 कारों की टक्कर हो गई थी जिसके बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष से मारपीट की थी। इस मारपीट के मामले में कमिश्नरेट पुलिस जालंधर के थाना नंबर 2 में फगवाड़ा के मशहूर रिसोर्ट मालिक के पुत्र कियूष चावला पुत्र राकेश चावला उर्फ बिट्टू, कोनार्क मरवाहा, अक्षय अरोड़ा व उसके साथियों पर केस दर्ज किया गया है। इस मामले में कमिश्नरेट पुलिस का कहना है कि उक्त आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
इस संबंध में पीड़ित दीपक डाबर ने बताया कि आरोपी कियूष चावला ने न सिर्फ उनकी कार को टक्कर मारी बल्कि उसने अपने साथियों के साथ मिल उनके साथ मारपीट भी की और अपनी पहुंच के बल पर पुलिस को झूठे बयान और गुमराह करके उनके खिलाफ केस दर्ज करवा दिया। वहीं डाबर ने कहा कि पुलिस ने जांच के बाद कियूष चावला व उसके साथियों पर विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत एफ.आई.आर. दर्ज की है।
पीड़ित दीपक डाबर ने बताया कि अभी तक सभी आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं और उनके परिवार की जान के लिए खतरा बने हुए हैं। ऐसे में पुलिस तत्काल कर्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजे। उन्होंने बताया कि मुख्य अभियुक्त कियूष पुलिस की मिलीभगत से विदेश भागने की फिराक में है, ऐसे में उसका पासपोर्ट जब्त करना चाहिए। उन्होंने जालंधर पुलिस कमिश्नर से भी तत्काल आरोपियों पर कार्रवाई कर न्याय की गुहार लगाई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here