Edited By Kamini,Updated: 10 Sep, 2024 04:30 PM
प्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है।
पंजाब डेस्क : प्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। हरियाणा विधानासभा चुनाव के मद्देनजर कन्हैया मित्तल ने कांग्रेस में शामिल होने का फैसला किया है। इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर कन्हैया मित्तल पर हिंदू संगठनों व बीजेपी नेताओं द्वारा भड़ास निकाली जा रही है।
कांग्रेस में शामिल होने के बाद पंजाब के जिला लुधियाना कन्हैया मित्तल का बीजेपी संगठन द्वारा जमकर विरोध हो रहा है। इसी के चलते एक शिवसेना नेता ने लुधियाना में कन्हैया मित्तल का प्रोग्राम न करवाने की बात कही है। यही नहीं लुधियाना में बीजेपी ने कन्हैया मित्तल को सोशल मीडिया से अनफॉलो करना शुरू कर दिया है। एक भाजपा नेत्री ने तो भजन गायक कन्हैया मित्तल से कहा कि टिकट की लालच में अपना सनातन भंग न करें, बल्कि भगवान की तरह अनुशासन में रहे।
आपको बता दें कि, 2022 में हुए यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान कन्हैया का गाना गाया था, 'जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे' काफी फेमस हुआ था। इसके बाद कन्हैया मित्तल ने सीएम योगी से भी मुलाकात की थी और वह सार्वजनिक मंचों से भी पीएम और सीएम की तारीफ कर चुके हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here